कोरोना वायरस (coronavirus) का तांडव पूरी दुनिया में फैला हुआ है. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दवा या टीका बनाने की कोशिश में दुनिया भर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं. इसी के तहत चेन्नई में एक डॉक्टर ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा बनाई और खुद पर इसका परीक्षण किया. लेकिन उसकी मौत हो गई.
कोविद-19 वायरस से निपटने के लिए डॉक्टर शिवनेसन और राजकुमार ने एक दवा बनाई और उसका टेस्ट खुद के ऊपर टेस्ट करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार ने उस दवा की कुछ बूंदें पी लीं जबकि शिवनेसन ने ज्यादा मात्रा में इसका सेवन कर लिया. दवा पीते ही दोनों बेहोश हो गए. इन्हें अस्पताल में ले गए. जहां शिवनेसन की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: रियाज नायकू के मारे जाने पर डरा हिज्बुल मुजाहिद्दीन, आतंक के मुखिया ने कहा- इंडिया का पलड़ा है भारी, देखें Video
मरने वाले डॉक्टर शिवनेसन पेरुंगुडी के रहने वाले थे. वो एक आयुर्वेदिक उत्पादन कंपनी के साथ फार्मासिस्ट और प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे, जो कफ सिरप के लिए प्रसिद्ध है. शिवसेन अपने बॉस राजकुमार के साथ मिलकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए दवा बना रहे थे. पुलिस इस मामले की अब जांच कर रही है.
इधर, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) कोविड-19 (Covid-19) महामारी को लेकर टीके और दवा के विकास पर काम कर रहा है तथा इसके साथ ही संगठन सेनिटाइजर, विशेष मास्क और सुरक्षात्मक उपकरण बनाने के काम में भी लगा.
और पढ़ें: जब धोनी ने रैना को गले लगाया और कहा- दाढ़ी सफेद हो गई है, चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेयर की वीडियो
वहीं, चीन में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल दूसरे चरण में पहुंच गया है. वहीं अमेरिका में भी वैक्सीन को लेकर काम तेजी से चल रहा है. इजरायल ने तो कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा भी किया.
Source : News Nation Bureau