केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रालय ने एनसीईआरटी के सिलेबस को आधा घटाने का निर्णय किया है क्योंकि यह काफी जकड़ा हुआ।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून (आरटीई) में संशोधन के बाद कक्षा 5 और कक्षा 8 के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कराने में सशक्त करेगा और यह संसद में जुलाई में लाए जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा, 'सरकार ने एनसीईआरटी के सिलेबस को घटाकर आधा करने का निर्णय लिया है क्योंकि यह काफी 'जकड़ा' हुआ है।'
जावड़ेकर ने कहा कि पढ़ाई के अलावा बच्चों को शारीरिक शिक्षा, जीवन कौशल और मूल्यों पर आधारित शिक्षा दिए जाने की जरूरत है।
रिपोर्ट के अनुसार, जावड़ेकर ने कहा कि एक नई 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति' का ड्राफ्ट केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने इस महीने के आखिर तक रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने शिक्षकों और अन्य लोगों से करीब 37,000 सुझाव क्लास, पाठ और विषय पर पाए हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं।
और पढ़ें: सही करियर के लिए कौन से कॉलेज का चयन करें, जानें यहां
Source : News Nation Bureau