कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाने के बाद अब बीजेपी ने पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, 'कांग्रेस और राहुल गांधी की लोकप्रियता में हमेशा कमी ही रही है जबकि पीएम मोदी की देश में ही नहीं वैश्विक स्तर पर भी लोकप्रियता बढ़ रही है।'
वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने राहुल गांधी पर और तीखा हमला बोला है। जावड़ेकर ने कहा, 'विकास को पागल कहने वाले विकास के मॉडल को कैसे समझेंगे? हताशा और निराशा में कुछ भी बोल रहे हैं।'
गौरतलब है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोला था।
राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'मोदीजी का जो मॉडल है उसे गुजरात के लोग नहीं मानते हैं और वो अंदर से खोखला है। मोदीजी की विश्वसनीयता पर बहुत बड़ा सवाल उठ गया है। वो जो कह रहे हैं उनका संगठन उसे ही दोहराता है लेकिन देश उनकी नहीं सुन रहा है।'
ये भी पढ़ें: PM से माफी की मांग पर अड़ी कांग्रेस, लोकसभा से विपक्ष का वॉकआउट
राहुल गांधी ने संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'यह चुनाव, जिसे नरेंद्र मोदी ने विकास का चुनाव कहा था लेकिन लेकिन उस दौरान उन्होंने विकास की बात नहीं की। इससे मोदी जी की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। साफ तौर पर मोदी में विश्वसनीयता की कमी आई है।
ये भी पढ़ें: गुजरात में 'मोदी मैजिक' बरकरार, सत्ता में वापसी कर बीजेपी को हार से बचाया
HIGHLIGHTS
- मोदी की विश्वसनीयता पर राहुल के बयान से भड़की बीजेपी
- बीजेपी ने कहा, हार की हताशा में कुछ भी बोल रहे हैं राहुल गांधी
Source : News Nation Bureau