Advertisment

Credit Card Rules: 1 जुलाई से लागू हो रहे क्रेडिट कार्ड के नए नियम, जानें क्या होंगे बदलाव

क्रेडिट कार्ड हमारे जीवन का एक बेहद ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाहे शॉपिंग हो या इन्वेस्टमेंट, हम अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
credit card

credit card( Photo Credit : news nation)

Advertisment

क्रेडिट कार्ड हमारे जीवन का एक बेहद ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाहे शॉपिंग हो या इन्वेस्टमेंट, हम अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. ये हमें बगैर अपनी जेब से एक रुपये खर्च करे, अपनी इंट्रस्ट पर आधारित ट्रांजैक्शन करने का अवसर देता है. मगर अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. कल जुलाई महीने के आगाज के साथ ही कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा राहा है. इसमें कार्ड से जुड़े चार्ज से लेकर रिवॉर्ड प्वाइंट भी शामिल हैं.

SBI कार्ड क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

1 जुलाई 2024 से, SBI कार्ड कई क्रेडिट कार्डों के लिए सरकार से संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का संचय बंद कर देगा. मसलन, अब 1 जुलाई 2024 से किसी भी तरह के सरकारी ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा. प्रभावित कार्डों में एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड, सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट+ कार्ड, चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम, दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड, एतिहाद अतिथि एसबीआई कार्ड, एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड, फैबइंडिया एसबीआई कार्ड, फैबइंडिया एसबीआई कार्ड चयन, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर, मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड, नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड, नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट, ओला मनी एसबीआई कार्ड, पेटीएम एसबीआई कार्ड, पेटीएम एसबीआई कार्ड चयन, रिलायंस एसबीआई कार्ड, रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम और यात्रा एसबीआई कार्ड शामिल है. 

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क संशोधन

ICICI बैंक ने 1 जुलाई, 2024 से विभिन्न क्रेडिट कार्ड सेवा शुल्कों में बदलाव करने का फैसला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इसके तहत एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी कार्डों के लिए कार्ड प्रतिस्थापन शुल्क को ₹100 से बढ़ाकर ₹200 करना शामिल है. इसके अतिरिक्त चेक/नकद पिक-अप शुल्क ₹100 प्रति पिक-अप, स्लिप अनुरोध शुल्क ₹100, डायल-ए-ड्राफ्ट लेनदेन शुल्क ड्राफ्ट मूल्य का 3 प्रतिशत और न्यूनतम ₹300, बाहरी चेक प्रसंस्करण शुल्क चेक मूल्य का 1 प्रतिशत, न्यूनतम ₹100 और तीन महीने से अधिक के स्टेटमेंट के लिए डुप्लीकेट स्टेटमेंट अनुरोध शुल्क ₹100 बंद कर दिए जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Credit card Citibank Credit CardC Credit Card rule
Advertisment
Advertisment
Advertisment