Advertisment

रेप की राजधानी बनी दिल्ली, 19 शहरों के मुकाबले सर्वाधिक बलात्कार के मामले दर्ज

देश की राजधानी दिल्ली में 19 प्रमुख शहरों के मुकाबले बलात्कार के मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
रेप की राजधानी बनी दिल्ली, 19 शहरों के मुकाबले सर्वाधिक बलात्कार के मामले दर्ज

दिल्ली में दर्ज हुए बलात्कार के 40 फीसदी मामले (फाइल फोटो)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में 19 प्रमुख शहरों के मुकाबले बलात्कार के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं।

गुरुवार को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के जारी आकड़ों के मुताबिक 2016 में दिल्ली न केवल अपराध दर में टॉप पर है बल्कि बलात्कार के 40 फीसदी मामले केवल राजधानी में ही दर्ज किए गए। 

एनसीआरबी के आकंड़ों के मुताबिक दिल्ली में करीब 40 फीसदी मामले बलात्कार के दर्ज किए गए और पति और उसके रिश्तेदारों के उत्पीड़न एवं दहेज को लेकर होने वाली मौतों का आंकड़ा 29-29 फीसदी रहा।

वहीं आईपीसी अपराध के तहत दिल्ली में 38 फीसदी मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बेंगलुरू में 8.9 फीसदी और मुबंई में 7 फीसदी मामले दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें: अपराध के मामले में दिल्ली शीर्ष पर

राष्ट्रीय राजधानी हत्या, अपहरण, किशोरों की संलिप्तता वाले संघर्ष एवं आर्थिक अपराधों के मामले में भी पहले स्थान पर रहा। राष्ट्रीय औसत 77.2 की तुलना में 182.1 के साथ दिल्ली की सर्वाधिक अपराध दर दर्ज की गई है।

महिलाओं के खिलाफ अपराध के 41,761 मामलों में 13,803 मामले (33 फीसदी) दिल्ली के हैं, वहीं मुंबई इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा। 20 लाख की जनसंख्या वाले मुबंई शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 5,125 मामले (12.3 फीसदी) दर्ज किए गए।

दिल्ली में अपहरण के भी सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। साल 2016 में राष्ट्रीय राजधानी में अपहरण के 5,453 (48.3 प्रतिशत), मुंबई में 1,876 (16.6 फीसदी) और बेंगलुरु में 879 (7.8 प्रतिशत) मामले दर्ज किए गए।

दिल्ली में हत्या के भी सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 में 19 शहरों के 2,194 मामलों में 479 मामले (21.8 फीसदी) राष्ट्रीय राजधानी के हैं। उसके बेंगलुरू 10.4 फीसदी (229 मामले), और पटना 8.9 फीसदी (195 मामले) हैं।

19 महानगरीय शहरों में से दिल्ली में किशोर अपराध मामलों की संख्या सबसे अधिक बताई गई है। 2016 में दिल्ली में ऐसे मामलों की संख्या 35.6% बताई गई यानि कि (2368) अपराधिक मामले दिल्ली में हुए। 

इसे भी पढ़ें: देश में दलितों के खिलाफ बढ़े अत्याचार के मामले, महिलाओं के खिलाफ अपराध में टॉप पर यूपी

HIGHLIGHTS

  • बलात्कार के मामले में दिल्ली 19 शहरों में टॉप पर 
  • हत्या, अपहरण और किशोरों के अपराध में भी दिल्ली टॉप पर

Source : News Nation Bureau

NCRB Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment