देश के कई हिस्सों में दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा रही है जिससे पहले से कई समस्याओं का सामना झेल रहे किसानों पर दोहरी मार पड़ने की आशंका है।
बुधवार को भी उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई भारी बारिश, तूफान और ओले गिरने से फसलों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है।
देश में कर्ज की मार झेल रहे किसानों के लिए मौजूदा सीजन में रबी फसलों के नुकसान होने से उन्हें दोहरा झटका लग सकता है।
पंजाब के लुधियाना में कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं से गेहूं की फसलें बर्बाद हुई हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नंदगांव, मथुरा, वृंदावन, कोसी और अन्य इलाकों में भी गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
फसलों के नुकसान होने पर किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि पर अपनी नजर जरूर दौड़ाएंगे, ताकि उनके नुकसानों की भरपाई हो पाएगी।
और पढ़ें: महाराष्ट्र में किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में मोदी का नाम
Source : News Nation Bureau