Advertisment

दूरियां मिटाने के लिए संस्कृतियों का आदान-प्रदान जरूरी, ब्रिक्स देशों की बैठक में बोले संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

शुक्रवार भारत की मेजबानी में ब्रिक्स देशों के संस्कृति मंत्रियों की वर्चुअल बैठक हुई. छठी ब्रिक्स बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी ने की.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Culture Minister Prahlad Singh Patel

संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

शुक्रवार भारत की मेजबानी में ब्रिक्स देशों के संस्कृति मंत्रियों की वर्चुअल बैठक हुई. छठी ब्रिक्स बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी ने की. बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संस्कृति मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में ब्रिक्स देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामंजस्य बढ़ाने और सांस्कृतिक गतिविधियों के विस्तार पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृति ऐसा माध्यम है जो भिन्न भाषा और परिवेश के बाद भी सहज संवाद स्थापित कर देता है.

'ब्रिक्स देशों के सांस्कृतिक सहयोग और मजबूत बनाने पर जोर'

उन्होंने ब्रिक्स देशों के सांस्कृतिक सहयोग को औऱ मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल से दुनिया कोविड-19 की महामारी से जूझ रही है,  सांस्कृतिक आयामों के साथ-साथ जीवन के सभी हिस्सों को इस महामारी ने प्रभावित किया है. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में डिजिटल तकनीक ने महामारी में भी एक नया रास्ता दिखाया है और मुश्किलों को आसान बनाया है.

publive-image

ब्रिक्स देशों के बीच सांस्कृतिक विरासत के ज्ञान ऑनलाइन आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया

उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच सांस्कृतिक विरासत के ज्ञान ऑनलाइन आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया. उन्होंने जीवंत अंतरराष्ट्रीय मानवीय संवाद स्थापित करने के लिए संस्कृति की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उन सांस्कृतिक संगठनों की सराहना की जानी चाहिए जिन्होंने कोरोना काल में ऑनलाइन सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया. 

publive-image

उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच प्राचीन पांडुलिपियों के  संरक्षण और डिजिटलीकरण के आपसी सहयोग का प्रस्ताव रखा ताकि पांडुलिपियों में निहित अमूल्य जानकारी के खजाने को संजोया जा सके. उन्होंने मौजूदा यूनेस्को सम्मेलनों के अलावा ब्रिक्स ढांचे के भीतर पारस्परिक सहायता और समर्थन के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने भारत की आजादी के 75 साल के समारोह की शुरुआत के ऐतिहासिक अवसर को भी साझा किया, जो मार्च 2021 में 'आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम' के तहत शुरू हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • ब्रिक्स देशों की बैठक में बोले संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
  • दूरियां मिटाने के लिए संस्कृतियों का आदान-प्रदान जरूरी
  • भिन्न भाषा और परिवेश के बाद भी सहज संवाद स्थापित कर देता है

 

brics Prahlad singh patel Minister Prahlad Singh Patel Brics virtual meeting BRICS Meeting Culture Minister Prahlad Singh Patel संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ब्रिक्स देशों की बैठक
Advertisment
Advertisment