कोरोना संकट के बाद देश में आए भीषण चक्रवाती तूफान 'अम्फन' को लेकर केंद्र सरकार ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनकी तैयारियों का जायजा लिया. मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बातचीत की. अमित शाह ने केंद्र की तरफ से दोनों मुख्यमंत्रियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. बंगाल की खाड़ी से उठा 'अम्फन' तूफान बुधवार को तट से टकराएगा. इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का अनुमान है. तटवर्ती इलाकों से लाखों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. इस तूफान से राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गईं हैं.
Source : Ravindra Singh