Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर चिंता में वैज्ञानिक, खतरे में देश का यह राज्य

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर देश के तटीय राज्यों में तो इसका खतरा और भी ज्यादा है. यहां लोगों को संभावित खतरे वालों इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Cyclone Biparjoy

Cyclone Biparjoy( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने देश के कई राज्यों के लिए खतरा पैदा कर दिया है. खासकर भारत के तटीय राज्य तूफान बिपरजॉय की चपेट में आ सकते हैं. यही वजह है कि सरकार ने तटीय इलाकों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं. संभावित खतरे वाले इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही तटों पर रह रहे लोगों खासकर मछुआरों को समुद्र में न जाने और सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है. इस बीच मौसम विभाग ने खबर दी है कि तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा. इससे पहले चक्रवात की वजह से समुद्र में हलचल तेज हो चली है.

Weather Update: दिल्ली-NCR में कब मिलेगी गर्मी से राहत? जानें अपने शहर में मौसम का हाल

कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव के कारण देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. गुजरात के 8 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ केंद्र सरकार इस मामले कि लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रीयों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है. आईएमडी ने बताया कि बिपरजॉय का सबसे ज्यादा प्रभाव आज यानी बुधवार को ही देखने को मिलेगा. वहीं, सरकारी रिपोर्ट में बताया गया कि चक्रवात के खतरे को ध्यान में रखते हुए 8 जिलों से 37,794 लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की 15 और सीडीआरएफ की 12 टीमों को मुस्तैद रखा गया है. 

बाज़ार Petrol Diesel Prices: यूपी-हरियाणा समेत कई राज्यों में बदले तेल के दाम, चेक करें रेट

गुजरात  के द्वारका में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि हवा की गति थोड़ी धीमी है, बूंदाबांदी बारिश हो रही है. यहां पर रहने वाले को शेल्टर में शिफ्ट कर दिया है. यहां से 100 मीटर की दूरी पर एक पक्का आश्रय स्थान बनाया गया है और वहां पर खान-पान की सुविधा दी गई है. प्रधानमंत्री ने इस गतिविधियों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ इसका पूरा जायजा लिया है और सभी को अलर्ट और काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Cyclone Biparjoy Latest Update Cyclone Biparjoy Live updates Cyclone Biparjoy updates Cyclone Biparjoy Cyclone Biparjoy Cyclone Biparjoy Live Cyclone Biparjoy Live Tracker Cyclone Biparjoy Live updates in hindi pm modi on cyclone biparjoy Cyclone Bipar
Advertisment
Advertisment
Advertisment