Cyclone Michung Alert: देश के कई राज्यों में अब मौसम का मिजाज करवट ले रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर जगह सर्द हवाओं ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दी है. इस बीच चक्रवाती तूफान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से माइचौंग साइक्लोन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सर्दी के मौसम में देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और उसके करीबी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस लो डिप्रेशन का असर चक्रवाती तूफान के रूप में देखने को मिलेगा. यानी तटीय इलाकों में जोरदार हवाओं के साथ-साथ अच्छी बारिश की भी संभावना बन रही है.
मौसम विज्ञानियों की मानें तो सिस्टम के पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है. जो आने वाले दिनों में यानी अगले 24 से 48 घंटों में दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक बड़े दबाव के रूप में विकसित होगी. इसके बाद ये दबाव खाड़ी के ऊपर चक्रवात का रूप लेने लगेगा.
यह भी पढ़ें - Weather update today: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, हिमाचल में बर्फबारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
इस चक्रवात का नाम माइचौंग है. माइचौंग के तौर पर विकसित होने वाले इस साइक्लोन की चपेट में देश के कई राज्य आने वाले हैं. इसको लेकर आईएमडी की ओर से बड़ा अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन राज्यों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान माइचौंग का असर तटीय इलाकों वाले क्षेत्रों पर ज्यादा देखने को मिलेगा. इसमें अंडमान निकोबार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, गोवा, कोंकण प्रमुख रूप से शामिल हैं.
कब विकराल होगा चक्रवाती तूफान
आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती हवाएं लगातार आगे बढ़ती जाएंगी और इसके साथ ही 1 से 2 दिसंबर को ये चक्रवाती हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. जबकि अगले दिन यानी 3 दिसंबर रविवार को ये हवाए 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगेंगी. यानी जिन राज्यों में अच्छी बारिश के आसार हैं, वहां तेज हवाएं और मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
मछुआरों को भी किया गया आगाह
मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के लिए मछुआरों को समुद्र में आगे ना जाने की सलाह दी है. खास तौर पर गुरुवार से लेकर रविवार तक सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं लोगों को भी बीच एरिया से दूरी बनाए रखने को कहा गया है.
सबसे ज्यादा ओडिशा अलर्ट
चक्रवाती तूफान माइचौंग को लेकर सबसे ज्यादा ओडिशा सरकार अलर्ट मोड पर है. इसमें बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा और गंजम जिलों के कलेक्टरों को लिखे एक पत्र में अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.
HIGHLIGHTS
- चक्रवाती तूफान माइचौंग का मंडराया खतरा
- आईएमडी ने देश के 6 राज्यों में जारी किया अलर्ट
- तेज हवाओं के साथ-साथ मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह