Advertisment

Cyclone Yaas LIVE Updates: चक्रवात 'यास' का खौफनाक असर; NDRF की 99 टीमें तैनात

NDRF अपनी 99 टीमों के साथ ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में मोर्चे पर तैनात है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने मीडिया को ये जानकारी दी है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
yaas odisha live update

यास तूफान( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

Advertisment

देश में ताउते तूफान की तबाही के बाद अब एक और चक्रवाती तूफान की आहट आ पहु्ंची है. चक्रवात यास ओडिशा के तट पर पहुंच चुका है. ओडिशा के उन इलाकों में तूफान से लोगों को बचाने के लिए तैयारियां तेज कर दीं गईं हैं. NDRF अपनी 99 टीमों के साथ ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में मोर्चे पर तैनात है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने मीडिया को ये जानकारी दी है. वहीं IMD ने बताया है कि 26 मई और 27 मई को असम व मेघालय में जबकि 28 मई  को बिहार में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 26 मई को ओडिशा व पश्चिम बंगाल में भी भारी वर्षा होने की पूरी संभावना है. ईस्टर्न रेलवे ने यास चक्रवात की वजह से 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 25 ट्रेनों को रद कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • ओडिशा में यास की दस्तक
  • तूफान के चलते भारी बारिश
  • एनडीआरफ की कई टीमें तैनात
  • May 24, 2021 20:39 IST

    पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले, दीघा में एनडीआरएफ द्वारा #CycloneYaas संभावित क्षेत्र से लोगों को निकाला जा रहा है.



  • May 24, 2021 18:50 IST

    ओडिशा में यास तूफान के चलते केंद्रपाड़ा में भारी बारिश.



yaas-cyclone-update yaas-cyclone-tracker imd ndrf bjp-national-president-jp-nadda cyclone-yaas cyclone-yaas-update cyclone-yaas-live-update ndrf-team-deployment
Advertisment
Advertisment
Advertisment