Advertisment

आज आधी रात बंगाल तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान रेमल, 21 घंटे बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट

Cyclone Remal Update: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान रेमल आज आधी रात बंगाल के तट से टकरा सकता है. जिसके चलते कोलकाता एयरपोर्ट को 21 घंटों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Kolkata Airport

Kolkata Airport( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Cyclone Remal Update: पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात रेमल के असर से भारी बारिश की आशंका के चलते कोलकाता में राज्य सचिवालय में 24/7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. जिससे तटीय जिलों और क्षेत्रों की स्थिति पर नजर रखी जा रहे. ऐसा माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान रेमल रविवार-सोमवार की आधी रात बांग्लादेश और बंगाल से टकराएगा. इसके साथ ही रविवार मध्य रात्रि से कोलकाता एयरपोर्ट को भी अगले 21 घंटों के लिए बंद रखने की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH Final : फाइनल मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया, यहां देखें चेन्नई का लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट

हेल्पलाइन नंबर जारी

कोलकाता में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष पुलिस, आपदा प्रबंधन टीमों, कोलकाता नगर पालिका और आपातकालीन प्रतिक्रिया बलों (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), तटरक्षक और नागरिक सुरक्षा) के साथ सहयोग करेगा. चक्रवात के दौरान जानकारी या सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1070 या 033 22143526 पर कॉल किया जा सकता है.

349 उड़ानों पर पड़ेगा असर

चक्रवात रेमल के असर से कोलकाता एयरपोर्ट को 21 घंटों के लिए बंद करने के फैसले से 349 उड़ानों पर असर पड़ेगा. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, इसमें 170 घरेलू उड़ानें और 28 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें कोलकाता एयरपोर् से उड़ान भरने वाली थीं. जबकि 26 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. इस तरह से कोलकाता एयरपोर्ट से परिचालन के निलंबन से 349 उड़ानें प्रभावित होंगी. वहीं चक्रवात रेमल के चलते बशीरहाट में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक को किया गिरफ्तार, आग लगने से सात नवजात की गई थी जान

चक्रवात रेमल के चलते ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर

वहीं चक्रवाती तूफान रेमल के चलते पश्चिम बंगाल में की ट्रेनों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. पूर्वी रेलवे ने घोषणा की है कि हावड़ा डिवीजन में हावड़ा और बंदेल से चलने वाली हावड़ा-सिंगुर के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनें रविवार आधी रात तक निलंबित रहेंगी. 

85 से 95 किमी प्रति घंटा होगी हवा की रफ्तार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान रेमल के दौरान हवा की गति 85-95 किमी/घंटा होगी. आईएमडी ने अपने चक्रवात बुलेटिन में कहा कि, "चक्रवात रेमल उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर है और उत्तर की ओर बढ़ेगा, इसके बाद ये और तेज हो जाएगा." मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात रविवार आधी रात के आसपास सागर द्वीप और खेकूपारा के बीच टकराने वाला है.

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड IAS की पत्नी मोहनी दुबे की हत्या के सबूत छिपाए गए, लूट की शक्ल देकर किया मर्डर! 

कब और कहां टकराएगा चक्रवाती तूफान रेमल

मौसम कार्यालय के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में संभावित बाढ़ और विभिन्न संरचनाओं, बिजली और संचार लाइनों, सड़कों, फसलों और बगीचों को महत्वपूर्ण नुकसान के बारे में चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट में कहा गया है कि चक्रवात बांग्लादेश के खेपुपारा में केंद्रित है, यह सागर द्वीप समूह (पश्चिम बंगाल) से 240 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 280 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है, जहां इसके टकराने की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • आज रात बंगाल तट से टकराएगा चक्रवात रेमल
  • 21 घंटों के लिए बंद किया गया कोलकाता एयरपोर्ट
  • कोलकाता में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष

Source : News Nation Bureau

Cyclone Remal Remal Cyclone Bay of Bengal Cyclone Remal in Bengal Cyclone Remal in West Bengal Bay of Bengal Cyclone Kolkata Airport Netaji Subhash Chandra Bose International Airport
Advertisment
Advertisment
Advertisment