Advertisment

सीएम योगी के बयान के बाद इस नेता ने कहा, दलितों का हो हनुमान मंदिर पर कब्जा

भीम आर्मी के प्रमुख ने बयान जारी कर कहा कि 'दलित समुदाय के लोगों को देशभर के हनुमान मंदिरों की कमान अपने हाथ में लेकर वहां पुजारियों के तौर पर दलितों की नियुक्ति करनी चाहिए.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सीएम योगी के बयान के बाद इस नेता ने कहा, दलितों का हो हनुमान मंदिर पर कब्जा

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने कहा हनुमान मंदिर पर दलितों का हो कब्जा

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित बताने पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने रविवार को कहा कि हनुमान मंदिरों की कमान दलितों के हाथ में दिया जाना चाहिए. भीम आर्मी के प्रमुख ने बयान जारी कर कहा कि 'दलित समुदाय के लोगों को देशभर के हनुमान मंदिरों की कमान अपने हाथ में लेकर वहां पुजारियों के तौर पर दलितों की नियुक्ति करनी चाहिए.'

इस दौरान उन्होंने राजस्थान के अलवर में मुख्यमंत्री योगी द्वारा हनुमान जी को लेकर दिए बयान की निंदा की। साथ ही उन्होंने योगी और मोदी को दलित विरोधी बताया.

पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर रावण ने कहा, 'राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाकर धार्मिक मुद्दों को उछालती है. अगर वो कहते हैं कि हनुमानजी दलित थे, तो देश के तमाम हनुमान मंदिर दलित समाज को सौंप देना चाहिए.'

और पढ़ें : तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी, कहा-भ्रष्टाचार की वजह से KCR का नाम बदलकर 'खाओ कमीशन राव' हुआ

गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में को एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वयं वनवासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं. भारतीय समुदाय को उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं.

वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के मानव सांसाधन राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने हनुमान जी को आर्य बताकर अलग विवाद खड़ा किया है. पतंजलि ब्रांड के स्वामी बाबा रामदेव ने हनुमान जी को ब्राह्मण बताया है तो पिछले हफ्ते राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने दावा किया था कि हनुमान आदिवासी थे.

इस बयान पर हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सफाई आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जिसे धर्म के बारे में जानकारी ना हो, वे उस विषय में बात ना करें.

Source : IANS

hanuman mandir Bhim Army CM Yogi Adityananth god hanuman cheif chadrashekhar ravan
Advertisment
Advertisment
Advertisment