कोरोना के नए मामलों बड़ी गिरावट, केरल से भी आई खुशखबरी, 24 घंटे में मिले 28,591 नए मामले

India Coronavirus Daily Update: केरल और महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या घटी है. हालांकि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर कमी देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावत देखने को मिली है. 28,591 नए मामले आए हैं, जो कल जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 14.3% कम हैं. केरल में भी नए मामलों में कमी देखने को मिली है. शनिवार को वहां पिछले 20 दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए. केरल में 20,487 नए केस म‍िले जो 22 अगस्‍त के बाद से सबसे कम हैं. हालांकि केस कम रहने की एक वजह कम टेस्टिंग भी रही। शनिवार को 15.9 लाख टेस्‍ट हुए जो पिछले दिन से करीब 2 लाख कम रहे. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के नए मामलों की तुलना में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है. देश में एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस घटने लगे हैं. भारत में फिलहाल कोविड के 3,84,921 एक्टिव मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर संक्रमण के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत रह गई है. बीते 24 घंटों में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या में 6,595 की कमी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः राजौरी में दहशतगर्दों के साथ मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी

केरल - महाराष्‍ट्र से आई खुशखबरी 
देश में पिछले कुछ समय से केरल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे. त्‍योहारों के बाद केरल के कोविड आंकड़ों में भारी उछाल देखा गया. एक वक्‍त तो देश के 70% नए कोविड मामले केरल से आ रहे थे. वहां अब संक्रमण में कमी देखने को मिली है. शुक्रवार के 16% के मुकाबले शनिवार को टेस्‍ट पॉजिटिविटी रेट घटकर 15.19% रह गया. गणेश चर्तुर्थी के एक दिन बाद, महाराष्‍ट्र से 3,075 नए मामले सामने आए. 

क्या कहते हैं आंकड़े

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस 28,591
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज 34,848
बीते एक दिन में हुई कुल मौतें 338
देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,32,36,921
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 3,24,09,345
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा 4,42,655
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,84,921
बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन 72,86,883
अब तक कुल टीकाकरण 73,82,07,378

HIGHLIGHTS

  • भारत में 30 हजार से कम नए कोरोना केस
  • बीते 24 घंटे में 338 कोविड मरीजों की मौत
  • केरल में 22 अगस्‍त के बाद से सबसे कम केस

Source : News Nation Bureau

Coronavirus India Covid cases in india corona cases in india today third wave corona india
Advertisment
Advertisment
Advertisment