गया के महाबोधि मंदिर को एक बार फिर से दहलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दी है। पुलिस ने मंदिर परिसर से दो जिंदा बम बरामद किए हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा इस समय बोधगया में ही मौजूद हैं। दलाई लामा दो जनवरी से शुरु महाबोधि मंदिर में हो रहे विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
दोनों बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए पास के फल्गू नदी के तरफ ले जाया गया है। घटना को देखते हुए पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे में लिया है।
आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। जिसके बाद बम को वहां से हटा लिया गया। एक बम गेट नंबर चार के पास बरामद किया गया जबकि दूसरा बम वहां से 50 मीटर की दूरी पर थी।
बता दें कि साल 2013 में महाबोधि मंदिर में सीरिलय बम ब्लॉस्ट हुए थे। इस दौरान दो लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मंदिर को सीआईएसएफ की सुरक्षा के हवाले कर दिया गया था।
घटना को लेकर अभी तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। घटनास्थल पर गया के एसएसपी और डीआईजी भी मौजूद हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau