Advertisment

महाबोधि मंदिर को दहलाने की साजिश नाकाम, 2 जिंदा बम बरामद

गया के महाबोधी मंदिर को एक बार फिर से दहलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दी है। पुलिस ने मंदिर परिसर से दो जिंदा बम बरामद किए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
महाबोधि मंदिर को दहलाने की साजिश नाकाम, 2 जिंदा बम बरामद

महाबोधी मंदिर के पास सुरक्षा चाक-चौबंद (फोटो- Ajit Kumar)

Advertisment

गया के महाबोधि मंदिर को एक बार फिर से दहलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दी है। पुलिस ने मंदिर परिसर से दो जिंदा बम बरामद किए हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा इस समय बोधगया में ही मौजूद हैं। दलाई लामा दो जनवरी से शुरु महाबोधि मंदिर में हो रहे विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

दोनों बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए पास के फल्गू नदी के तरफ ले जाया गया है। घटना को देखते हुए पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे में लिया है।

आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। जिसके बाद बम को वहां से हटा लिया गया। एक बम गेट नंबर चार के पास बरामद किया गया जबकि दूसरा बम वहां से 50 मीटर की दूरी पर थी।

बता दें कि साल 2013 में महाबोधि मंदिर में सीरिलय बम ब्लॉस्ट हुए थे। इस दौरान दो लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मंदिर को सीआईएसएफ की सुरक्षा के हवाले कर दिया गया था।

घटना को लेकर अभी तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। घटनास्थल पर गया के एसएसपी और डीआईजी भी मौजूद हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Police bomb Investigation Mahabodhi Temple Gaya पुलिस गया बम बम निरोधक दस्ता महाबोधि मंदिर bomb detection investigation
Advertisment
Advertisment