बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खंडू के आमंत्रण पर अगले साल की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे। दलाई लामा तवांग जाएंगे, जहां विश्वप्रसिद्ध बौद्ध विहार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने दलाई लामा की यात्रा पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि वो भारत के मेहमान हैं और देश में कहीं भी घूमने के लिए स्वतंत्र हैं। यह यात्रा अगले वर्ष मार्च के दूसरे हफ्ते में होगी।
केंद्र सरकार ने कहा है कि इसमें कोई समस्या नहीं है। माना जा रहा है कि दलाई लामा की इस यात्रा से चीन को कोफ़्त हो सकती है। इससे पहले भी चीन इस तरह की यात्राओं का विरोध करता रहा है क्योंकि वह अरुणाचल को विवादित क्षेत्र मानता है।
पिछले हफ्ते अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा की तवांग यात्रा पर चीन ने यह कहते हुआ कड़ा विरोध दर्ज किया था कि राजदूत 'विवादित क्षेत्र' क्यों आ रहे हैं। दलाई लामा इससे पहले 2009 में तवांग की यात्रा पर गए थे।
Source : News Nation Bureau