एक साल के भीतर तीसरी बार आज फिर भारत बंद का आह्वान किया गया है. पिछले साल दलित उत्पीड़न एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुछ प्रावधान हटाने के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया गया था. उसके बाद भारत सरकार ने संविधान संशोधन विधेयक लाकर वे प्रावधान बहाल कर दिए थे. सरकार के इस कदम के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने भारत बंद का आह्वान किया था. अब एक बार फिर से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारत बंद बुलाया गया है. 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर यह बंद बुलाया गया है. आदिवासियों ने जंगल से उन्हें बेदखल करने खिलाफ बंद में शामिल होने का आह्वान किया है.
इन मुद्दों को लेकर बुलाया गया है भारत बंद
1. उच्च शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू हो.
2. शैक्षणिक व सामाजिक रूप से भेदभाव व बहिष्करण का सामना न करने वाले सवर्णों के लिए आरक्षण का प्रावधान रद्द हो.
4. देश भर में 24 लाख खाली पद भरे जाएं.
5. आदिवासी परिवारों को वनभूमि से बेदखल करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूरी तरह निरस्त करने के लिए अध्यादेश लाया जाए.
6. पिछले साल 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों पर दर्ज मुकदमे व रासुका हटाकर उन्हें रिहा किया जाए.
Source : News Nation Bureau