जबलपुर से करीब 30 किमी दूर चरगंवा में भीषण सड़क हादसा होने से 16 मजदूरों की मौत हो गई और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले के चरगवां थाने के अंतर्गत आने वाले कमतिया में सोमवार सुबह मजदूरों को लेकर जा रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही 16 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर महेश चौधरी,एसपी महेंद्र सिकरवार और बरगी विधायक प्रतिभा सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं आस पास के गांव के सैकड़ों लोग भी रेस्क्यू टीम की मदद के लिए वहां मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Exclusive Video: मध्यप्रदेश के जबलपुर के खमरिया में सेना की हथियार फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 20 से ज्यादा लोग घायल
बता दें कि मिनी ट्रक में करीब 50 मजदूरों के बैठे होने की पुष्टि हुई है। ये सभी ललपुर के पास एक फार्म हाउस में काम के लिए जा रहे थे। हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि ब्रेक फेल होने या स्पीड के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा होगा।
ये भी पढ़ें: MCD चुनावः केजरीवाल को झटका, आप छोड़ BJP में शामिल हुए बवाना विधायक वेद प्रकाश
Source : News Nation Bureau