महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश से तीर्थयात्रा कर लौट रहे कम से कम 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इंस्पेक्टर ए.आर. मोहिते ने कहा कि जब दुर्घटना सुबह करीब 7.15 बजे चांदवड के पास हुई, उस समय तीर्थयात्री उज्जैन से ठाणे के उल्हासनगर जा रहे थे।
मोहिते ने आईएएनएस को बताया, 'तीर्थयात्रियों के समूह को ले जा रही मिनीबस अगला टायर अचानक फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। वाहन फिर पीछे से एक ट्रक में घुस गया।'
और पढ़ें: मंदसौर में किसानों के बीच मोदी पर बरसे राहुल, अब जेटली का पलटवार, कहा-आखिर उन्हें पता ही कितना है?
उन्होंने बताया कि जहां 10 तीर्थयात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं 12 अन्य घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत नाजुक है।
घायलों को चांदवड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके रिश्तेदारों, जिनमें अधिकांश कल्याण और ठाणे के उल्हासनगर में रहते हैं, को सूचित कर दिया गया है।
मोहिते ने कहा कि मृतकों और अन्य विवरणों की पहचान सत्यापित की जा रही है।
और पढ़ें: प्रणव मुखर्जी को बेटी की नसीहत, कहा-आपकी मौजूदगी का बेजा फायदा उठाती रहेगी RSS-बीजेपी
Source : IANS