जम्मू के तवी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कोहराम मचने जैसी स्थिति हो गई. मंगलवार को वहां से एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई. अचानक नदी का बहाव तेज हो गया जिसके कारण 2 मछुआरे निर्माणाधीन पुल पर फंस गए. वायुसेना ने एक बार फिर से बहादुरी दिखाते हुए दोनों मछुआरे को सही सलाम बाहर निकाल लिया.
वायुसेना के गरूड़ कमांडों ने हेलिकॉप्टर MI 17 के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन करके दोनों मछुआरे को बचा लिया. इस ऑपरेशन के दो वीडियो एएनआई ने जारी किया है. सबसे पहले दोनों मछुआरे को फंसे होने का वीडियो देखिए-
Jammu & Kashmir: Two persons have been rescued after they got stuck near a bridge in JAMMU after a sudden increase in the water level of Tawi river. Rescue operation still underway. pic.twitter.com/oV0hkltBrX
— ANI (@ANI) August 19, 2019
तो देखा आपने किस तरह दोनों मछुआरे नदी में फंस हुए थे. मछुआरे को बचाने के लिए डेयरडेविल रेस्क्यू ऑपरेशन का जिम्मा वायुसेना के 4 जवानों को दिया गया. हेलिकॉप्टर के जरिए एक जवान वहां नीचे उतरा. फिर दोनों मछुआरे को रैपलिंग रस्सी से बांध दिया. जिसे हेलिकॉप्टर की मदद से उपर खींच लिया गया. इस लाइव ऑपरेशन को देखकर सभी की सांसें अटकी हुई थीं क्योंकि जरा सी भी चूक बड़े हादसे को न्योता देने के लिए तैयार थी. देखिए आप भी सांस को थाम देने वाला यह वीडियो-
#UPDATE Jammu & Kashmir: Two more persons have been rescued after they got stuck near a bridge in JAMMU following a sudden increase in the water level of Tawi river. pic.twitter.com/JI6oWRtR5B
— ANI (@ANI) August 19, 2019
इस ऑपरेशन के बारे में ग्रुप कैप्टन संदीप सिंह जो मिशन की अगुआई कर रहे थे ने कहा, 'मैं अपनी पूरी टीम को इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहूंगा. हमें दोपहर 12 बजे के करीब जानकारी मिली कि तवी नदी में जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग फंस गए थे. जब हम वहां पहुंचे तो हमने पाया कि फंसे हुए लोग सीढ़ी की सहायता से चढ़कर आने में सक्षम नहीं हैं.
Sandeep Singh, IAF Chief Operations Officer Jammu: We received info at 12 pm that some people needed to be rescued, by 12:29 pm helicopter was here. Our Garud Commandos went down& put a hook on fishermen, 4 people were rescued in a short span of time, the operation was successful pic.twitter.com/5XEeKwILP0
— ANI (@ANI) August 19, 2019
इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के लोगों में जहर भर रहे गुलाम नबी आजाद, 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की भाषा बोले कांग्रेसी नेता
जिसके बाद ऐसे में हमने गरुड़ कमांडो की मदद ली जिन्हें रैपलिंग रोप (रैपलिंग रस्सी) की सहायता से नीचे भेजा गया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित हेलिकॉप्टर तक लाया गया.
संदीप ने आगे कहा कि यह पूरी तरह डेयरडेविल ऑपरेशन था. हमारा मिशन उन जिंदगियों को बचाना था. मेरी पूरी टीम इसे सफल बनाने में भागीदार है.