दार्जिलिंग हिंसा: 'फरार' जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी

दार्जिलिंग बंद के बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जेजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दार्जिलिंग हिंसा: 'फरार' जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी

जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग (फाइल फोटो)

Advertisment

दार्जिलिंग बंद के बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है।

पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा ने कहा, 'भगोड़ा जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया गया है।'

आपको बता दें की बिमल गुरुंग के ऐलान के बाद से दार्जिलिंग में करीब दो महीने से अनिश्चिकालीन बंद है। जीजेएम पश्चिम बंगाल से अलग गोरखालैंड बनाने की मांग कर रहा है।

करीब दो महीने से जारी विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। दार्जिलिंग में लगातार हो रहे प्रदर्शन की वजह से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

19 अगस्त को पश्चिम बंगाल पुलिस ने दार्जिलिंग में हुए एक बम विस्फोट के मामले में गुरुंग के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जीजेएम में मतभेद

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जेजेएम) के नेतृत्व के बीच दार्जिलिंग की पहाड़ियों में जारी अनिश्चितकालीन बंद पर तेज हुए मतभेद के एक दिन बाद शुक्रवार को जीजेएम के प्रमुख बिमल गुरुंग के समर्थकों ने रैलियों और नाकेबंदियों को आगे बढ़ाया है, जिससे क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है।

हजारों बंद-समर्थक कार्यकर्ता उत्तरी पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों के कुर्सियांग, सोनादा, रंगन और दार्जिलिंग सहित कई स्थानों पर सड़कों पर उतरे और बंद को 1 सितंबर से 12 सितंबर तक के लिए रोकने का ऐलान करने वाले जीजेएम के संयुक्त सचिव विनय तमांग और पार्टी नेता अनीत थापा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

गुरंग की गोरखालैंड आंदोलन के निर्विवाद नेता के रूप में प्रशंसा करते हुए आंदोलनकारियों ने इस क्षेत्र को राज्य का दर्जा दिए जाने तक अपना विरोध जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने 'विनय तमांग मुर्दाबाद' और 'हम गोरखालैंड चाहते हैं' जैसे नारे लगाए।

बंद के कारण दार्जीलिंग और पहाड़ के अन्य इलाके सुनसान पड़े हुए हैं। दुकानें, स्कूल, कॉलेज और कार्यालय शुक्रवार सुबह से बंद हैं।

जीजेएम के महासचिव रोशन गिरी ने पहाड़ में इस नए आंदोलन को लोगों का आंदोलन बताते हुए कहा कि यहां के लोग गोरखालैंड के अलग राज्य बनने तक बंद जारी रखा चाहते हैं। वे इस मकसद के लिए तकलीफें उठाने को तैयार हैं। हम उनकी कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हमारी एकमात्र मांग गोरखालैंड राज्य की स्थापना है।

और पढ़ें: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, जाट आरक्षण में लगी रोक रहेगी जारी

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल पुलिस ने जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ जारी किया लु-आउट नोटिस
  • जीजेएम पश्चिम बंगाल से अलग गोरखालैंड राज्य बनाने की कर रहा है मांग

Source : News Nation Bureau

West Bengal Police Bimal Gurung lookout notice supremo Darjeeling unrest GJM
Advertisment
Advertisment
Advertisment