दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर मुस्लिम समाज से सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने पर रोक लगाई है। फतवे के अनुसार मुस्लिम पुरुष और महिलाएं अपने और परिवार के फोटो सोशल मीडिया पर न डालें।
दारुल उलूम के अनुसार व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो पोस्ट करना इस्लाम के खिलाफ है।
एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने को लेकर सवाल किया था कि क्या ये इस्लाम के खिलाफ है या नहीं। जिसके बाद दारुल उलूम का यह फतवा आया है।
दारुल उलूम के मदरसा के मुफ्ती तारिक कासिम ने कहा, 'जब बेवजह फोटो खींचना इस्लाम में मना है तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है।'
और पढ़ें: PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिकों के साथ मनाई दिवाली
Source : News Nation Bureau