अयोध्या में राम मंदिर के विरोध का झंडा बुलंद करने वाले मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार फिर से विरोधाभास नजर आ रहा है. एक तरफ मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, जिसमें सैकड़ों कारसेवक अपनी जान से हाथ धो बैठे थे, वहीं अब उनकी बहू और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव राम मंदिर के पक्ष में बयान दे रही हैं. उनके बयान के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अब संसद में गूंजेगा राम मंदिर का मुद्दा, प्राइवेट बिल पेश करेंगे सांसद राकेश सिन्हा
I have trust in the Supreme Court. My opinion is that Ram Mandir should be constructed in Ayodhya: Aparna Yadav in Barabanki yesterday pic.twitter.com/0UiAGZjSk7
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2018
बाराबंकी के देवा शरीफ में गुरुवार को अपर्णा यादव ने राम मंदिर के निर्माण की खुलकर वकालत की. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का बहुत सम्मान करती हैं. उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में बयान देकर वह बीजेपी के नजदीक जाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, मैं बीजेपी के नहीं, बल्कि राम के साथ हूं.’
यह भी पढ़ें : बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया तो राम मंदिर बनाने में लगेंगे 1000 साल
शिवपाल के अलग होने से पड़ेगा असर
अपर्णा यादव ने कहा, ‘ससुर शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी पार्टी से अलग होने पर 2019 के लोकसभा चुनावों में जरूर असर पड़ेगा. अगर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी से चुनाव लड़ने का मौका मिला तो जरूर लड़ूंगी. समाजवादी पार्टी 2017 का विधानसभा चुनाव आपसी कलह के चलते हारी थी और 2019 के चुनाव में भी इसका असर जरूर पड़ेगा.’
Source : ANI