Advertisment

अनलॉक 1.0 से पहले एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले और मौतें, महाराष्ट्र सबसे आगे

अब जब 1 जून से लॉकडाउन (Lockdown) के बजाय अनलॉक 1.0 चरण की शुरुआत हो रही है. ऐसे में एक दिन में सामने आए नए कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों की रफ्तार डरा रही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Epidemic

तीन दिन में 25 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अब जब 1 जून से लॉकडाउन (Lockdown) के बजाय अनलॉक 1.0 चरण की शुरुआत हो रही है. ऐसे में एक दिन में सामने आए नए कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों की रफ्तार डरा रही है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8380 नए केस मिले और 193 मरीजों की जान गई. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 82 हजार 142 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना के 7,964 नए केस मिले थे जबकि 265 मरीजों की जान गई थी. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो मई के आखिरी 10 दिनों में जिस तरह से संक्रमण के नए मामले बढ़े हैं, उससे चिंता दोगुनी हो गई है. पिछले तीन दिन में 25 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं. बीते हफ्ते भर से संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या ने हर दिन रिकॉर्ड तोड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः चीन को आईना दिखाने जी-7 में भारत को शामिल करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, सितंबर तक टाली बैठक

चार राज्‍यों में संक्रमण सबसे ज्यादा
देशभर में शनिवार को 193 कोरोना मरीजों की मौत हुई. इससे पहले शुक्रवार को 270 मरीजों की मौत हुई थी जो अबतक का रेकॉर्ड है. भारत ने शनिवार रात तक 1,76,823 मामले थे. शनिवार को देशभर से कुल 8380 ताजा मामले आए. इनमें से 2,940 महाराष्‍ट्र से थे. सूबे में एक दिन में मामलों की संख्‍या में यह दूसरी सबसे बड़ी छलांग है. शनिवार को कम से कम चार राज्‍यों ने डेली केसेज का रेकॉर्ड तोड़ा. दिल्‍ली से रेकॉर्ड 1,163 केस मिले जबकि तमिलनाडु से 938, ओडिशा से 120 और झारखंड से 71. यह सब इन राज्‍यों में एक दिन के भीतर मामलों की रेकॉर्ड संख्‍या है.

यह भी पढ़ेंः चीन से तनातनी के बीच अमेरिका ने स्पेस वॉर में रचा इतिहास, अंतरिक्ष में Space X मिशन लांच

महाराष्‍ट्र, गुजरात के हाल बेहाल
मुंबई देश का सबसे खतरनाक हॉटस्‍पॉट बना हुआ है. यहां शनिवार को 54 लोगों की मौत हुई जो एक दिन का रेकॉर्ड है. इस महानगर में कोरोना से अबतक 1,227 लोग जान गंवा चुके हैं. शनिवार रात तक महाराष्‍ट्र से 65,168 मामले हो चुके थे. राज्‍य में 34 हजार से ज्‍यादा ऐक्टिव केस हैं. वहीं, गुजरात में शनिवार को 412 नए केसेज मिले और 27 मरीजों की मौत हुई. वह महाराष्‍ट्र के बाद देश का दूसरा राज्‍य बन गया है जहां कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 1,000 को पार कर चुकी है. गुजरात में कोरोना मौ की दर 6.2 फीसदी है, जो बेहद चिंताजनक है. पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में हर घंटे एक मरीज की मौत हुई. गुजरात 16 हजार मामलों का आंकड़ा पार करने वाला देश का चौथा राज्‍य है.

यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ कोई भी कदम उठाया तो चुकानी पड़ेगी कीमत, कैप्टन अमरिंदर सिंह की चीन को चेतावनी

यहां भी डरा रही कोरोना की रफ्तार
शनिवार को ही, पश्चिम बंगाल से 317 और उत्‍तर प्रदेश से 262 नए मामले सामने आए. मध्‍य प्रदेश में 246, बिहार में 208, हरियाणा में 202, कर्नाटक में 141 और असम में शनिवार को 128 नए मामले मिले. 'अम्‍फान' साइक्‍लोन से प्रभावित बंगाल में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. शनिवार को 317 नए केस के साथ यहां मामलों की संख्‍या 5 हजार के पार चली गई है. जम्‍मू-कश्‍मीर में फिर से कोरोना बढ़ रहा है. शनिवार को 177 नए केस सामने आए जिनमें 10 गर्भवती महिलाएं हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि देश में संक्रमण का रिकवरी रेट बहुत अच्‍छा है. 1.76 लाख में 86,660 मरीज रिकवर हो चुके हैं. शनिवार को 4,300 से ज्‍यादा मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्‍चार्ज कर दिया गया.

HIGHLIGHTS

  • बीते हफ्ते भर से हर दिन रेकॉर्ड मामले बढ़े.
  • हालांकि मरीजों के ठीक होने की दर भी अच्छी.
  • महाराष्ट्र-गुजरात की स्थिति सबसे ज्यादा खराब.
Narendra Modi maharashtra covid-19 corona-virus icmr Corona Epidemic
Advertisment
Advertisment
Advertisment