क्या बंगाल चुनाव से पहले लागू हो जाएगा CAA?, केंद्र ने जुलाई तक का दिया वक्त

सरकार की ओर से मंगलवार को संसद में बताया कि कानून समिति की सहमति से सीएए से जुड़े कानून को तैयार करने के लिए 9 जुलाई का वक्त और बढ़ा दिया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Deadline to prepare rules of citizenship law extended till July

नागरिकता कानून के नियम तैयार करने की समय सीमा जुलाई तक बढ़ी( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) को संचालित करने के लिए नियम तैयार करने का काम जारी है. यह जानकारी गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने दी है. दरअसल, सरकार की ओर से मंगलवार को संसद में बताया कि कानून समिति की सहमति से सीएए से जुड़े कानून को तैयार करने के लिए 9 जुलाई का वक्त और बढ़ा दिया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के तहत नियमों को तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : तस्लीमा नसरीन ने हिंदुत्व की जमकर की तारीफ, कहा- बहुत खुबसूरत धर्म

मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सीएए-19 को 12 दिसंबर, 2019 को अधिसूचित किया गया था और 20 जनवरी, 2020 से यह अमल में आया. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, संशोधित नागरिकता कानून-2019 के तहत नियमों तैयार किया जा रहा है. लोकसभा एवं राज्यसभा की अधीनस्थ विधान संबंधी समितियों के लिए अवधि भी बढ़ाकर क्रमश: नौ अप्रैल और नौ जुलाई कर दी गई है ताकि सीएए के तहत नियमों को तैयार किया जा सके.

यह भी पढ़ें : सरकार ने संसद में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर दिल्ली पुलिस का ऐसे किया बचाव

बता दें कि 2019 दिसंबर में केंद्र सरकार ने विवादित सीएए को संसद से मंजूरी दी थी. इस कानून के तहत मुस्लिम को छोड़कर बाकी अल्पसंख्यकों को नागरिकता में सहूलियत देने का प्रावधान था. इसके बाद सरकार ने संकेत दिया था कि पूरे देश में एनआरसी भी लागू होगा. लेकिन संसद से कानून पास होने के बाद पूरे देश में बहुत हिंसक आंदोलन हुआ.

यह भी पढ़ें : लोकसभा में बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- किसानों के मुद्दे पर चर्चा को तैयार सरकार, लेकिन...

दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा दंगा हुआ. अंतरराष्ट्रीय सवाल भी उठे. खासकर बांग्लादेश ने इसपर आपत्ति जतायी. इनके बीच सरकार ने संसद से कानून पास होने के बाद भी उसका ड्रफ्ट बनाया. सूत्रों के अनुसार अब सरकार इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है और पर्याप्त विचार के बाद इसक ड्राफ्ट लाना चाहती है.

Source : News Nation Bureau

caa नागरिकता संशोधन कानून CAA Protests caa law caa nrc protest बंगाल चुनाव Bengal assembly election सीएए प्रोटेस्ट एनआरसी कानून
Advertisment
Advertisment
Advertisment