भारत और रूस के बीच MI 17 हेलिकॉप्टर के सौदे के लिए बातचीत आखिरी दौर में है। रूस से भारत 48 MI 17 युद्धक और मालवाहक हेलिकॉप्टर खरीदेगा। रूस के एक अधिकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक ये डील पूरी हो जाएगी।
रूस की हथियार बनाने वाली कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट्स के सीईओ अलेक्जेंडर मिखिव के मुताबिक भारत के पास एमआई 7 और एमआई 17 परिवार के 300 से ज्यादा हेलिकॉप्टर है।
इन हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल सैन्य टुकड़ियों को लाने-ले जाने, हथियारों के परिवहन, वीवीआईपी के काफिले को सुरक्षा देने, गश्त और खोजी अभियान और बचाव के कामों में किया जाता है।
ये भी पढ़ें: गुजरात में कोस्ट गार्ड ने विदेशी जहाज से पकड़ी 3500 करोड़ रुपये की हेरोइन
मिखिव ने कहा, 'भारत को अपने जरूरतों की जानकारी पहले से ही है ऐसे में रूस और भारत के बीच MI 17 हेलिकॉप्टरों के सौदे को लेकर बीतचीत आखिरी दौरे में है।' रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट्स के साथ हुए पुराने सौदे के तहत रूस ने भारत को 151 17 V5 हेलिकॉप्टरों की आखिरी खेप भी दे चुका है।
ये भी पढ़ें: आतंकी फंडिंग मामले में गिलानी के करीबी लोगों के ठिकानों पर NIA का छापा, 7 नेताओं की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
HIGHLIGHTS
- रूस से भारत खरीदेगा 48 MI 17 हेलिकॉप्टर
- इस साल के अंत तक रूस से डील होने की उम्मीद
Source : News Nation Bureau