पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सरताज अजीज ने कहा है कि अमृतसर में इस हफ्ते होनेवाले हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मुद्दे को जोर शोर से उठाएंगे।
इसके साथ ही सरताज अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने लिए किए जाने वाले प्रयासों पर भी सम्मेलन के दौरान चर्चा करेगा।
अमृतसर में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, सरताज अजीज, इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पिछली बार हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित की गई थी।
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी या नहीं इस पर अभी भारत सरकार ने कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं राजनयिक सूत्रों के मुताबिक भारत सम्मेलन के दौरान आतंकवाद और चरमपंथ के मुद्दे पर ही बातचीत को केंद्रित रखेगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीमार होने की वजह से भारत सरकार कैबिनेट के किसी वरिष्ठ मंत्री को इस सम्मेलन के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी सौंप सकती है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह और एमजे अकबर भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
इस बार हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन की अध्यक्षता अफगानिस्तान करेगा जो सम्मेलन के दौरान सभी सदस्यों देशों के सामने आतंकवाद जैसे मुद्दों पर कैसे एक साथ लड़ा जाए इसपर एक ड्राफ्ट पेश करेगा।
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन की शुरुआत साल 2011 में हुई थी इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, आज़रबाइजान, चीन, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, रूस, सऊदी अरब जैसे देश इसमें शामिल हैं।
HIGHLIGHTS
- सम्मेलन में पाक प्रायोजित आतंकवाद के मुद्दे को उठाएंगे:सरताज
- शनिवार को अमृतसर में होगा हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन
Source : News Nation Bureau