जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण के संकट से जूझ रही थी और भारत ने लॉक डाउन (Lock Down) कर पूरे देश को इस महामारी से लगभग बाहर निकाल लेने की राह पर था. तब दिल्ली के मरकज भवन में इकट्ठा हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोगों ने पूरे देश के कोने-कोने में पहुंच कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैला दिया. ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने तबलीगी जमात के लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर तबलीगी जमात के लोगों को कोरोना बम क्यों न कहा जाए.
दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की संख्या 1510 से है लेकिन उसमें 1071 मरीज़ #TabligiJamaat से जुड़ें हुए हैं। फिर आप बताएँ इन्हें कोरोना बम ना कहा जाए तो क्या कहा जाए। #TabhleegiJamaat ने 3 बार दिल्ली सरकार और हर बार भारत सरकार के क़ानून को तोड़ा है। #NizamuddinMarkaz #COVID2019 pic.twitter.com/WesZyVOM86
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) April 14, 2020
वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया है कि आखिर इन तबलीगी जमात के लोगों को कोरोना बम क्यों न कहा जाए. दीपक चौरसिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1510 तक जा पहुंची है. आपको बता दें कि इन 1510 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में से 1071 मरीज तबलीगी जमात से संबंधित हैं. अब आप ही बताएं कि इन्हें कोरोना बम नहीं तो फिर क्या कहा जाए. वरिष्ठ पत्रकार इतने पर ही नहीं चुप हुए उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि तबलीगी जमात के लोगों ने दिल्ली में 3 बार और भारत सरकार का हर बार कानून तोड़ा है.
यह भी पढ़ें-Corona Virus के संक्रमण से अपने देश को बचाने के लिए नेपाल ने किया ये काम
सोमवार को दिल्ली में आए थे कोविड-19 के 356 नए केस
आपको बता दें कि सोमवार की शाम को जारी बुलेटिन में बताया गया था कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 356 नए मामले आए थे. इस आंकड़े को देखकर दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है. आपको यह भी बता दें कि अब तक दिल्ली में यह एक दिन में कोरोना वायरस के आने वाले मामलों को लेकर यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का मामला अगर ऐसे ही बढ़ता रहा तो फिर स्थितियां बहुत गंभीर हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें-Lock Down: मकान मालिक ने दिखाया बड़ा दिल, माफ किया 200 परिवारों का किराया
देश भर में कोविड-19 के 10 हजार से ज्यादा मामले
देश भर में करीब 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढ़ता देख पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि देश में खाने-पीने के सामान की कोई कमी नहीं है. गृह मंत्रालय लगातार लॉकडाउन के कारण लोगों की समस्याओं और शिकायतों का निदान कर रहा है. गृह मंत्रालय के द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में अभी तक मंत्रालय और राज्य सरकारों के सहयोग से 5 हजार से ज्यादा शिकायतों का निदान किया गया है.