गुरमेहर कौर पर बोले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, अभिव्यक्ति की आजादी की भी एक सीमा होती है

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र गुरमेहर गौर को लेकर लोगों की राय बंटी है। वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि वह अभिव्यक्ति की आजादी में भरोसा रखते हैं, पर यह सब एक दायरे में होना चाहिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गुरमेहर कौर पर बोले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, अभिव्यक्ति की आजादी की भी एक सीमा होती है

मनोहर पर्रिकर

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र गुरमेहर गौर को लेकर लोगों की राय बंटी है। वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि वह अभिव्यक्ति की आजादी में भरोसा रखते हैं, पर यह सब एक दायरे में होना चाहिए।

पर्रिकर से जब एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अभिव्यक्ति की आजादी की भी एक सीमा होती है। मैं कानून के दायरे में रहकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास रखता हूं। आप किसी अन्य व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं कर सकते।'

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि पर्रिकर की टिप्पणियां 'किसी विशेष मुद्दे के संदर्भ में नहीं' थीं।

लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने पिछले सप्ताह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा रामजस कॉलेज में जबरन एक सेमीनार रद्द करवाए जाने के बाद उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की थी।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एबीवीपी 21 फरवरी को रामजस कॉलेज में आयोजित सेमीनार में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किए जाने से नाराज थी, जिसे पिछले साल कथित राष्ट्र-विरोधी नारेबाजी के लिए हिरासत में लिया गया था। अगले दिन यानी 22 फरवरी को एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों, शिक्षकों व पत्रकारों की पिटाई का आरोप लगा।

और पढ़ें: बीजेपी के मंत्री अनिल विज का विवादित बयान, गुरमेहर कौर को समर्थन देने वाले प्रो पाकिस्तानी

गुरमेहर को सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ने के बाद दुष्कर्म व जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गुरमेहर फिलहाल दिल्ली छोड़कर चली गई हैं।

और पढ़ें: RSS प्रचारक का ऐलान- जो केरल CM पिनरई विजयन का सिर कलम कर लाएगा उसे एक करोड़ रुपये दूंगा

Source : IANS

Freedom Of Expression Gurmehar Kaur Defence Minister Manohar Parrikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment