पुलवामा हमले को लेकर भारत क्या कदम उठाएगा इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत कैसी प्रतिक्रिया देगा ये सार्वजनिक नहीं किया जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पुलवामा हमले को लेकर भारत क्या कदम उठाएगा इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हुईं

Advertisment

पुलवामा हमले को लेकर भारत क्या कदम उठाएगा हर कोई जानना चाहता है. लेकिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत कैसी प्रतिक्रिया देगा ये सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने कहा, 'प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि सुरक्षा बलों को किसी भी समय जवाब देने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत पुलवामा हमले को लेकर क्या प्रतिक्रिया देगा इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा.'

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'पुलवामा हमले जैसी किसी भी घटना को भविष्य में रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. हम ग्राउंड लेवल पर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.'

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बयान पर रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं यह नहीं कहना चाहूंगी कि हमारी सरकार इस पर कैसे प्रतिक्रिया देगी. क्योंकि कोई भी शब्द देश के हर शख्स के गुस्से और निराशा को खत्म करने के लिए पर्याप्त नहीं है.'

इसे भी पढ़ें: भारत ने इमरान खान का दिया जवाब, 'नया पाकिस्तान' आतंकवादियों के साथ साझा करता है मंच

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मुंबई हमले के बाद न केवल इस सरकार ने बल्कि इससे पहले की सरकार ने भी डोजियर और सबूत भेजा. पाकिस्तान ने उनपर कार्रवाई क्यों नहीं की?

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'भारत में कानून की उचित प्रक्रिया के बाद, कोर्ट गया और मुंबई हमलावरों पर उचित कार्रवाई करने और दंडित करने की गई. लेकिन पाकिस्तान में अदालत अपना काम नहीं कर रही है. पाकिस्तान को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है.'

निर्मला सीतारमण ने सुरक्षा बलों के मनोबल पर कहा कि सुरक्षाबलों का मनोबल बिल्कुल प्रभावित नहीं हुआ है, वे अपना काम करने के लिए बिल्कुल तैयार है. भारत के लोगों ने जो प्रतिक्रिया दिखाई है, उससे उन्हें अधिक प्रेरणा मिली है.

Source : News Nation Bureau

imran-khan niramala-sitharaman Pulwama Pulwama Attack Pakistan PM Imran Khan Defence Minister Nirmala Sitharaman
Advertisment
Advertisment
Advertisment