नौसेना के तीन दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शीर्ष अधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नौसेना में अधिक से अधिक संख्याओं में महिलाओं को भर्ती करने पर जोर दिया. निर्मला सीतारमण ने नेवी चीफ सुनील लांबा से भारतीय नौसेना में महिलाओं के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए अनुरोध किया.
वहीं नेवी चीफ सुनील लांबा ने पुष्टि की, 'नाविक पद पर महिलाओं की भर्ती सम्मेलन के एजेंडों में शामिल था, 'सी गोइंग काडर' में भी आने वाले समय में महिलाओं की भर्ती पर विचार किया जा रहा है.'
गौरतलब है कि वर्तमान में महिलाएं नौसेना की विभिन्न शाखाओं में तैनात हैं. लेकिन उन्हें समुद्र में नहीं भेजा जाता है. लेकिन रक्षा मंत्री के अनुरोध के बाद जल्द महिलाएं भी नौसेना में नाविक बनकर देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी.
और पढ़ें : तीन तलाक के अध्यादेश को खारिज करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कही ये बातें
Source : News Nation Bureau