Parliament Security Breach: देश में लोकतंत्र के मंदिर भारतीय संसद की सुरक्षी में चूक पर मचे हड़कंप के बीच शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session 2023) का आज 11वां दिन है. आज यानी गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति संभालते हुए सदन को घटना के बारे में जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सांसदों को संसदीय पास जारी करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.
यह खबर भी पढ़ें- Security breach in Lok Sabha: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर विजिटर गैलरी में कूदे 2 लोग, देखें VIDEO
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh speaks in Lok Sabha on yesterday's security breach incident pic.twitter.com/TfKBAHV4kk
— ANI (@ANI) December 14, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना की निंदा की
कल की सुरक्षा चूक की घटना पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल जो घटना हुई, उसकी सबने निंदा की है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...आपने(लोकसभा अध्यक्ष)घटना के जांच के आदेश दिए हैं. हम सभी सांसदों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है...इस प्रकार से संसद में अराजक स्थिति पैदा करना उचित नहीं है. वहीं, विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध, गहरी साजिश! अब तक 6 की गिरफ्तारी
Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha on yesterday's security breach incident
"Everyone has condemned this incident. You (Speaker) have taken cognizance of the matter. We have to be careful about to whom we issue the passes (to enter Parliament). All precautions possible… pic.twitter.com/bUfh6xseci
— ANI (@ANI) December 14, 2023
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन निलंबित
वहीं, राज्यसभा ने 'अपमानजनक व्यवहार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया. आपको बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर इस समय देश में हलचल का माहौल है. संसद में चूक की यह घटना उस समय हुई जब पूरा देश 13 दिसंबर 2002 को संसद में हुई आतंकी हमले में शहीद हुई जवानों को याद कर रहा था. उस समय संसद की सुरक्षा व्यवस्था के भारी तामझाम को तोड़ते हुए दो लोग सांसदों के पास वाली विजिटर गैलरी में घुस गए और जूते में छिपी कलर स्प्रे निकालकर छिड़काव करने लगे. हालांकि वहां मौजूद सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया.
Source : News Nation Bureau