भगोड़ा हथियार विक्रेता संजय भंडारी पर शिकंजा, रक्षा मंत्रालय ने फर्म पर लगाया अनिश्चितकाल के लिए बैन

हथियार विक्रेता संजय भंडारी पर मोदी सरकार ने शिकंजा कसा है. रक्षा मंत्रालय ने अगले आदेश तक भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी की फर्म पर अनिश्चितकालीन बैन लगा दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भगोड़ा हथियार विक्रेता संजय भंडारी पर शिकंजा, रक्षा मंत्रालय ने फर्म पर लगाया अनिश्चितकाल के लिए बैन

fugitive arms dealer Sanjay Bhandari

Advertisment

हथियार विक्रेता संजय भंडारी पर मोदी सरकार ने शिकंजा कसा है. रक्षा मंत्रालय ने अगले आदेश तक भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के विदेशी फर्म ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़ी हुई सभी ग्रुप कंपनियों और दफ्तरों से होने वाले लेनदेन बंद कर दिया है. संजय भंडारी के फर्मों पर कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं. रक्षा मंत्रालय के अगले आदेश तक फर्म पर रोक लगी रहेगी. 

बता दें कि राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा और बिचौलिए व हथियार विक्रेता संजय भंडारी के सांठगांठ का आरोप लगा है. बीजेपी का कहना है कि दोनों की सांठगांठ की वजह से 2012 में राफेल सौदा रद्द हुआ था. वाड्रा से निकट संबंध रखने वाले भंडारी ने 2008 में ऑफसेट इंडिया सोल्यूशन(ओआईएस) कंपनी बनाई और उसने राफॉट के साथ संयुक्त उपक्रम गठित किया. उसने पीछे के दरवाजे से राफेल विमान के ऑफसेट क्लॉज में प्रवेश करने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें:अंतरिक्ष में भी मजबूत होगा सशस्त्रबल, मोदी सरकार ने दी इस नई एजेंसी को मंजूरी

बीजेपी के नेता संबित पात्रा के मुताबिक ब भाजपा सरकार 2014 में सत्ता में आई, भंडारी के विरुद्ध जांच शुरू किया हुई. 2016 में भंडारी के 18 परिसरों पर छापे मारे गए, जहां से कई गोपनीय दस्तावेज जब्त किए गए. जिसके बाद भंडारी की कंपनी को भारत सरकार ने काली सूची में भी डाल दिया गया.

(इनपुट IANS)

Source : News Nation Bureau

Sanjay Bhandari ministry of defence fugitive arms dealer Sanjay Bhandari
Advertisment
Advertisment
Advertisment