केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) पूर्व सैनिक दिवस (Veterans Day) को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री (Defense Minister) ने कहा कि हमारे सेना के जवानों ने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में, 83 तेजस फाइटर जेट्स की 50,000 रुपये की खरीद इस दिशा में एक बड़ा कदम है. यह 50,000 रोजगार के अवसर पैदा करेगा. टाटा, एलएंडटी और वीम-टेक जैसी 500 एमएसएमई और प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी ने सरकार और प्राइवेट सेक्टर के तालमेल को बढ़ावा दिया है.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CM ममता पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने हाल ही में कई नीतिगत बदलाव किए हैं, जिससे आप सभी परिचित है. यह उत्पादन और निर्यात संवर्धन नीति (DPEPP) में बदलाव या नए रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (DAP) का गठन किया गया है.
Under 'Aatmnirbhar Bharat Abhiyan', the govt has recently made several policy changes which you all are familiar with, be it change of Defence Production & Export Promotion Policy (DPEPP) or formulation of new Defence Acquisition Procedure (DAP): Defence Minister Rajnath Singh https://t.co/vcQ6HVz0P0
— ANI (@ANI) January 15, 2021
यह भी पढ़ें : Corona Vaccine Live Updates: 16 जनवरी से देशभर में शुरू होगा टीकाकरण
रक्षा मंत्री (Defense Minister) ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का सामाजिक-आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे भारत ने आजादी के बाद बनाया है. यह पूंजी निर्माण हो, रोजगार के अवसर हो या अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहित करना हो, सार्वजनिक उपक्रमों ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Source : News Nation Bureau