रूस में विक्ट्री डे (Victory Day Russia) के जश्न के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) वहां मौजूद हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मास्को स्थित भारतीय दूतावास के परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनाथ सिंह रूप से उपप्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव से मुलाकात की.
राजनाथ सिंह ने ट्ववीट करके कहा, 'उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव के साथ मेरी चर्चा बहुत सकारात्मक और रचनात्मक रही. मुझे आश्वासन दिया गया है कि चल रहे अनुबंधों को बनाए रखा जाएगा और न केवल बनाए रखा जाएगा, कई मामलों में कम समय में आगे ले जाया जाएगा.'
सभी प्रस्तावों पर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
एक के बाद एक कई ट्वीट करके राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारे सभी प्रस्तावों को रूसी पक्ष से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मैं अपनी चर्चाओं से पूरी तरह संतुष्ट हूं. इससे पहले आज सुबह, रक्षा सचिव अजय कुमार ने अपने समकक्ष उप रक्षा मंत्री फ़ोमिन के साथ चर्चा की.'
इसे भी पढ़ें: अमित शाह के जवाब पर केजरीवाल ने कहा- शुक्रिया...हम सब मिल कर कोरोना को हराएंगे
रूस और भारत की दोस्ती मजबूत है
रक्षामंत्री ने आगे कहा, 'मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत और रूस के बीच पारंपरिक मित्रता मजबूत है. हमारे आपसी हित मजबूत हैं और हम अपनी विशेष मित्रता की भावना में भविष्य के सहयोग को देखते हैं.'
75 वीं विजय परेड में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कल 75 वीं विजय परेड में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. मैं रूस के मैत्रीपूर्ण लोगों, विशेष रूप से दिग्गजों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने हमारी आम सुरक्षा में इतना योगदान दिया है.
और पढ़ें: चीन की धोखेबाजी का जवाब देने के लिए ITBP ने LAC पर मौजूदगी बढ़ाई
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की प्रतीक्षा
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हम इस वर्ष के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
बता दें कि राजनाथ सिंह सोमवार को द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत संघ की विजय की 75वीं वर्षगांठ पर मास्को में आयोजित होने वाले एक भव्य सैन्य परेड में भाग लेने और शीर्ष रूसी सैन्य अधिकारियों के साथ वार्ता करने के लिए रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को में हैं.
Source : News Nation Bureau