रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज भरेंगे स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान, जानिए क्या है Tejas की खासियत

Tejas को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने तैयार किया है और ये देश का सबसे हल्का लड़ाकू विमान भी है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज भरेंगे स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान, जानिए क्या है Tejas की खासियत

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज भरेंगे स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान

Advertisment

Defence Minister Rajnath Singh to fly in Tejas:आज बेंगलूरु (Bengaluru) से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) बेंगलूर से स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (HAL Tejas) में उड़ान भरने वाले हैं. ये अपने आप में अलग इसलिए है कि पहली बार देश का कोई रक्षा मंत्री लड़ाकू विमान तेजस में बैठ कर उड़ान भरेगा. बेंगलूरु में सुलूर एयर फोर्स स्टेशन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उड़ान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बता दें कि तेजस लड़ाकू विमान भारत में ही तैयार किया गया है. इसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने तैयार किया है और ये देश का सबसे हल्का लड़ाकू विमान भी है.

यह भी पढ़ें: बौखलाया पाकिस्तान अब Howdy Modi में करेगा ये घटिया हरकत

83 तेजस विमानों के लिए Hindustan Aeronautics Limited को करीब 45 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. तेजस में रक्षा मंत्री की यह उड़ान उस वक्त होने जा रही है जब HAL को भारत में तैयार किए जाने वाले 83 LCA MARK 1 A विमान के निर्माण के लिए 45 हजार करोड़ रुपये की परियोजना मिलने वाली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान को 3 साल पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था. अब तो तेजस का अपग्रेड वर्जन भी जल्द ही आने वाला है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के लिए पाकिस्तान ने एयर स्पेस देने से किया इनकार

तेजस लड़ाकू विमान की खासियत (USP of Tejas)

  • तेजस भारतीय वायुसेना का सबसे तेज विमान है. ये पलक झपकते ही आसमान की उचाईयों तक पहुंच जाता है.
  • इसकी रफ्तार 2200 किलोमीटर प्रति घंटा है.
  • तेजस 50,000 फीट तक उड़ान भर सकता है.
  • तेजस अपने साथ करीब 9,5000 किलो वजन के साथ उड़ान भरने में सक्षम है.
  • तेजस लेजर गाइडेड मिसाइलों से हमला करने में सक्षम है.
  • जरुरत पड़ने पर तेजस डर्बी और अस्त्र मिसाइल से लैस हो सकता है.
  • तेजस कम ऊंचाई पर उड़कर भी दुश्मन पर हमला कर सकता है.
  • तेजस की लंबाई 13.20 मीटर है. ये 5,680 किलोग्राम भारी है. जबकि इसकी सुपरसोनिक रफ्तार 1.8 मेक है.
  • तेजस की रेंज 3000 किलोमीटर है.

यह भी पढ़ें: कानून बन गया तब भी पति ने दुबई से Whatsapp से भेजा तीन तलाक

तेजस में आज उड़ान भरने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को भारत के कीव-स्तर के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर अरब सागर में पूरा दिन बिताएंगे. Indian Navy के उप प्रमुख वाइस एडमिरल जी.अशोक कुमार ने मंगलवार को दी जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उसी दिन आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किया जाना है.

आईएनएस खंडेरी भारत की दूसरी स्कार्पियन-वर्ग की मारक पनडुब्बी है, जिसे पी-17 शिवालिक वर्ग के युद्धपोत के साथ नौसेना में शामिल किया जाएगा और 28 सितंबर को ही रक्षामंत्री विमान वाहक ड्राइडॉक की आधारशिला रखेंगे.

HIGHLIGHTS

  • आज स्वदेशी तेजस विमान में रक्षा मंत्री भरेंगे उड़ान. 
  • बेंगलूरु में सुलूर एयर फोर्स स्टेशन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उड़ान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
  • जानिए तेजस विमान की क्या है खासियत.

rajnath-singh Bengaluru Defence Minister Hindustan Aeronautics Limited HAL Tajas
Advertisment
Advertisment
Advertisment