Advertisment

रक्षा मंत्रालय ने तैयार की नई सुरक्षा नीति, सशस्त्र सेना होगी अब और मजबूत

रक्षा मंत्रालय ने आर्म्ड फ़ोर्सेस को सुनियोजित और अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के लिए एक 'संयुक्त सुरक्षा मसौदा' तैयार किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
रक्षा मंत्रालय ने तैयार की नई सुरक्षा नीति, सशस्त्र सेना होगी अब और मजबूत

रक्षा मंत्रालय ने तैयार की नई सुरक्षा नीति, सशस्त्र सेना होगी अब और मजबूत

Advertisment

रक्षा मंत्रालय ने आर्म्ड फ़ोर्सेस को सुनियोजित और अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के लिए एक 'संयुक्त सुरक्षा मसौदा' तैयार किया है। इस मसौदे के अंतर्गत थल, जल और वायुसेना के आपसी तालमेल को बेहतर ढंग से बनाए जाने और प्रभावी ढंग से कार्य करने पर नीति तैयार की गयी है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह मसौदा करीब 80 पन्नों का है, जो औपचारिक रूप से अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। यह मसौदा सीमित बजटीय संसाधन में एकीकृत तरीके से सैन्य शक्ति के प्रयोग और कार्यकारी कुशलता को बढ़ाने के साथ-साथ बड़े सैन्य कार्यों के लिए भी आवश्यक है।

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले, 'नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन काफी नहीं'

'भारतीय सशस्त्र सेनाओं के संयुक्त सिद्धांत - 2017' देश में सेना के मामलों में एक सकारात्मक कदम है, जो सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना में सैद्धांतिक, प्रशिक्षण, योजना, खरीद और संचालन पर विभिन्न दिशाओं में समन्वय की कमी को दूर करने की दिशा में कार्य करेगा। 

सूत्रों के अनुसार इस मसौदे से राष्ट्रीय सुरक्षा परिपेक्ष्य के अलावा इसे एक राष्ट्रीय शक्ति के रूप में उपयोग किया जा सकता है जो 'बाहरी और आंतरिक ख़तरों' और 'पारंपरिक और गैर पारंपरिक ख़तरों' के निपटारे में सहायक होगा।

लंबे समय से प्रतीक्षित त्रिकोणीय सैन्य सेवा संगठनों को अंतरिक्ष, साइबर स्पेस और स्पेशल फोर्सेस के कार्य अब भी राजनीतिक-नौकरशाही उदासीनता के कारण अटके हुए हैं।

और पढ़ें: 'दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के मालिक हैं लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव' सुशील मोदी

Source : News Nation Bureau

Defence Ministry indian armed forces
Advertisment
Advertisment