दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्तक को इंडिया गेट पर ईसाईयों के धर्म ग्रंथ बाइबिल, हिन्दुओं के धर्म गीता, मुस्लिमों के धर्म ग्रंथ कुरान और सिखों के धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को जला रहे थे। इतना ही नहीं इन युवकों पर संविधान की किताब को भी जलाने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक जब इन दोनों आरोपी युवकों से पूछताछ ती तो उन्होंने बताया कि उन्हें देश के संविधान पर भरोसा नहीं है। फिलहाल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के संसद मार्ग में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में संविधान की कॉपी जलाई गई थी और संविधान निर्माता आंबेडकर के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले दीप गौर नाम के शख्स को गिऱफ्तार किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 505, 120 बी और राष्ट्रीय गरिमा को अपमानित करने के मामले में केस दर्ज किया था।
Source : News Nation Bureau