Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकारी इमारतों को एक के बाद एक बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं. दिल्ली में स्कूलों के बाद अब गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी को ईमेल पर मिली है. मामले की सूचना लगते ही सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार को दोपहर लगभग तीन बजे अधिकारी के पास यह ईमेल आया. आनन-फानन में इस धमकी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और सुरक्षाकर्मियों को दी गई, जिसके बाद गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को चेक किया गया. पुलिस एक्पर्ट्स ईमेल की जांच कर रहे हैं.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूरी बिल्डिंग को अच्छी तरह से चेक किया गया है. नॉर्थ ब्लॉक में काम करने वाले एक अधिकारी को गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने वाली धमकीभरा ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया था. तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली और नोएडा के डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी भी ईमेल के माध्यम से दी गई थी. पुलिस जांच में सामने आया था कि धमकीभरी ईमेल का आईपी एड्रेस हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट का था. पुलिस ने जब आईपी एड्रेस की जांच की तो पता चला की ये मेल बुडापेस्ट से भेजे गए थे. दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर हंगरी जांच एजेंसियों से संपर्क में बनी हुई है.
Source : News Nation Bureau