दिल्ली: AAP नेता राघव चड्ढा ने बारिश में तबाह फसलों के मुद्दे पर किसानों के लिए मांगा विशेष पैकेज

AAP सांसद राघव चड्ढा ने बेमौसम हुई बारिश के कारण ख़राब हुई फसलों के मुद्दे पर चर्चा और किसानों के मुआवज़े के लिए देने की पैकेज की माग पर संसद में कार्यस्थगन का नोटिस दिया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Raghav Chadha

Raghav Chadha( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सदन में किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है.  AAP सांसद राघव चड्ढा ने बेमौसम हुई बारिश के कारण ख़राब हुई फसलों के मुद्दे पर चर्चा और किसानों के मुआवज़े के लिए देने की पैकेज की माग पर संसद में कार्यस्थगन का नोटिस दिया. आपको बता दें कि राघव चड्ढा सदन में लगातार किसानों समेत जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं. 

publive-image

आपको बता दें कि इससे पहले कल यानी मंगलवार को राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा था कि पंजाब के हर पिंड-हर शहर तक पहुँचकर अब आपकी पंजाब सरकार जनता को निःशुल्क योग शिक्षा देगी। शिक्षा क्रांति के बाद अब पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की भी शुरुआत हो चुकी है। आइये मिलकर बनाएँ हसता बसता पंजाब - स्वस्थ पंजाब. चड्ढा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि जहां पिछली सरकारों ने पंजाब को नशे के दलदल में धकेला वहीं आप की सरकार पंजाब को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की योगशाला स्कीम की सफलता के बाद कल से अब पंजाब में भी ये स्कीम शुरू होने जा रही है।

आप नेता ने आगे लिखा कि हमारे प्रतिनिधि पंजाब के हर घर में जाएंगे और योगशाला में नामांकन कराने में लोगों की मदद करेंगे। यदि आप पंजाब में हैं, तो आपको केवल 7669-400-500 डायल करना है और स्वास्थ्य को नमस्ते कहना है। मैं सभी पंजाबियों से इस अवसर का लाभ उठाने और स्वस्थ जीवन अपनाने का आग्रह करता हूं।

Source : News Nation Bureau

AAP Leader Raghav Chadha AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha Raghav Chadha profile Raghav Chadha award news
Advertisment
Advertisment
Advertisment