दिल्ली-NCR वाले हो जाएं सावधान! मंगलवार से बढ़ जाएगा हवा का प्रदूषण, जानिए क्या है वजह

पूरी दिल्ली की वायु की गुणवत्ता जल्द ही निम्न श्रेणी से बाहर आने वाली है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
दिल्ली-NCR वाले हो जाएं सावधान! मंगलवार से बढ़ जाएगा हवा का प्रदूषण, जानिए क्या है वजह

दिल्ली वायुू प्रदूषण (फाइल)( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

दिल्ली निवासियों और इसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र की हवा और ज्यादा दूषित होने वाली है. दरअसल, क्षेत्र की वायु गुणवत्ता सोमवार को खराब श्रेणी के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एआईक्यू) 280 है. ऐसे में मंगलवार को इसे 'अत्यंत खराब' श्रेणी में पहुंचने की आशंका है. वायु के 'अत्यंत खराब' श्रेणी में पहुंचने की भविष्यवाणी स्थनीय मौसम की बदलती स्थिति को देखते हुए की गई है.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और पुणे स्थित भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान द्वारा विकसित प्रदूषण वाच, सफर (सिस्टम ऑफ एयर क्लालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च) इंडिया के अनुसार, पूरी दिल्ली की वायु की गुणवत्ता जल्द ही निम्न श्रेणी से बाहर आने वाली है. उसके अनुसार, "एआईक्यू में गिरावट के साथ आगामी 15 अक्टूबर तक यह अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंच जाएगा."

हरियाणा, पंजाब, और आस-पास के सीमावर्ती क्षेत्रों के खेतों में बड़े पैमाने पर पराली जलाई जा रही है. वर्तमान परिदृश्य में बायोमास संबंधित वाहनों के बहुत ज्यादा नहीं होने के बावजूद ऊपरी हवाएं उत्तर-उत्तर पश्चिम से दिल्ली की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं. सफर पूर्वानुमान प्रतिमान के अनुसार, मंगलवार तक प्रदूषण का आठ फीसदी तक बढ़ जाना दिल्ली की एक्यूआई को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त है.

Source : आईएएनएस

delhi Delhi Air Pollution Pollution In Delhi NCR Parali HPCommonManIssue CommonManIssue DelhiCommonManIssue
Advertisment
Advertisment
Advertisment