देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. दिल्ली में 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. यानी 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज यानी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव के तारीखों की घोषणा की.
सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में चुनाव सिंगल फेज यानी एक बार में होगा. 70 सीटों पर मतदान एक दिन में होगा. इसके लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी रखी गई है.
इसे भी पढ़ें:ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके लिए 2689 जगहों पर वोटिंग होगी. इसके लिए कुल 13757 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में 1 करोड़ 47 लाख वोटर हैं. चुनावी व्यवस्था में 90 हजार कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. दिल्ली में आज से आचार संहिता लागू हो गई है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा. नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा.
और पढ़ें:महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने JNU हिंसा की तुलना मुंबई हमले से की, कही यह बड़ी बात
सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इसे लेकर चुनाव आयोग और पुलिस के साथ बैठक भी हुई है. वरिष्ठ नागरिको और दिव्यांगों के लिए साख इंतजाम किए जाएंगे. पोलिंग बूथ पर आने के लिए पिकअप-ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी. इसके संबंधित जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
- 8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे
- चुनाव के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा
Source : News Nation Bureau