Advertisment

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख आज घोषित होने की संभावना, राष्ट्रीय मुद्दे रहेंगे हावी

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों पर फैसला लेने के लिए बैठक शुरू हो गई है और तारीख की घोषणा गुरुवार को दोपहर बाद की जाएगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Dlehi Assembly

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी में हो रहा है खत्म.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली में मौजूदा अरविंद केजरीवाल सरकार का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो जाएगा. ऐसे में राजधानी में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार को निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू हो गई. आयोग के एक अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों पर फैसला लेने के लिए बैठक शुरू हो गई है और तारीख की घोषणा गुरुवार को दोपहर के भोजन के बाद की जाएगी.'

यह भी पढ़ेंः दिल्‍ली में अशांति के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्‍मेदार, इनको सबक सिखाने का समय आ गया: अमित शाह

सुबह 10 बजे शुरू हुई बैठक
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और निर्वाचन आयुक्त- अशोक लवासा और सुशील चंद्र अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के पहले दौर में मौजूद थे. निर्वाचन आयोग के कार्यालय में सुबह 10 बजे से बैठक शुरू हो गई. इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव नागरिकता कानून और एनसीआर के खिलाफ हुए हिंसक धरना-विरोध प्रदर्शनों के बीच हो रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक पंडितों को लग रहा है कि स्थानीय मसलों के बजाय राष्ट्रीय मुद्दे विधानसभा चुनाव पर हावी रह सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा पर पकड़ी गई सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी, दो संदिग्ध गिरफ्तार

सीएए-एनआरसी का रहेगा चुनाव में प्रभाव
एक अंदाजा यह भी है कि नागरिकता कानून पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद दिल्ली में मतदाता हिंदू-मुस्लिम खेमों में साफतौर पर बंट गए हैं. यही वजह है कि इस बार विधानसभा चुनाव में धर्म का कार्ड जमकर खेला जाएगा. खासकर जामिया हिंसा और सीलमपुर हिंसा के बाद सामने आई खुफिया रिपोर्ट की हिंसा बाहर से आए लोगों ने फैलाई, ने आम लोगों को दो धड़ों में बांटने का काम किया है.

HIGHLIGHTS

  • अरविंद केजरीवाल सरकार का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो जाएगा.
  • 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों पर फैसला लेने के लिए बैठक शुरू.
  • स्थानीय मसलों के बजाय राष्ट्रीय मुद्दे विधानसभा चुनाव पर हावी रह सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal election commission Meeting CAA-NRC विरोधी delhi assembly elections CAA Violence Protest
Advertisment
Advertisment
Advertisment