बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए केजरीवाल ने सिसोदिया से की स्कूल बंद करने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने पर विचार करने को कहा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए केजरीवाल ने सिसोदिया से की स्कूल बंद करने की अपील

सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया से स्कूल बंद करने की अपील

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने पर विचार करने को कहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में आज वायु प्रदूषण ‘बेहद गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण 'परमीसिबल स्टैंडर्ड' से कई गुना अधिक होने के चलते पूरी दिल्ली धुंध की मोटी चादर में लिपट गई है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए, मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से अनुरोध किया है कि वे कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने पर विचार करें।'

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में प्रदूषण खतरनाक स्‍तर पर, सुधार की गुंजाइश नहीं

आपको बता दें कि आज सुबह प्रदूषण को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को पात्र लिखा जिसमें दिल्ली के सभी स्कूलों और बाहर होने वाले खेलों पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबन्ध लगाने कि मांग की थी।

सुबह दस बजे तक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता को ‘बेहद गंभीर’ स्थिति में बताया जिसका मतलब यह है कि प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

वर्तमान हालात के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गठित पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसी) द्वारा ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत तय उपाय इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं जिसमें पार्किंग शुल्क को चार गुना बढ़ाया जाना शामिल है।

अगर स्थिति और खराब होती है और कम से कम 48 घंटों तक बनी रहती है तो जीआरएपी के तहत आने वाला कार्यबल स्कूलों को बंद कर सकता है और सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना को फिर शुरू कर सकता है।

और पढ़ेंः सुबह के समय 12 गुना प्रदूषित होती है दिल्ली की हवा

Source : News Nation Bureau

Chief Minister Arvind Kejriwal pollution level
Advertisment
Advertisment
Advertisment