दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर राज्य के मुख्य सचिव के साथ हुई कथित हाथापाई का मामला अभी गर्म ही है कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने एक विवादित बयान दिया है।
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने कहा है कि ऐसे अधिकारियों को ठोकना चाहिये। बलियान के बयान के बाद केजरीवाल सरकार और अफसरशाही के बीच मामला और बिगड़ सकता है।
दिल्ली के उत्तमनगर इलाके में एक रैली के दैरान बालियान ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ किए गए सलूक को सही ठहराया है।
उन्होंने कहा, 'जो चीफ सेक्रटरी के साथ हुआ, जो उन्होंने झूठा आरोप लगाया, मैं तो कह रहा हूं कि ऐसे अधिकारियों को ठोकना चाहिए। जो आम आदमी के काम रोक कर बैठे हैं, ऐसे अधिकारियों के साथ यही सलूक होना चाहिए।'
और पढ़ें: रक्षा ऑपरेशन और ऊर्जा समेत 6 मुद्दों पर भारत-कनाडा के बीच सहमति
इस हाथापाई की घटना के बाद पुलिस ने दो विधायकों की गिरफ्तारी की गई थी। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास की जांच की है और वहां पर साक्ष्य इकट्ठा किये।
पुलिस जांच में सीसीटीवी कैमरे 40 मिनट पीछे चल रहे थे। इसके अलावा सीएम हाउस में मौजूद 21 कैमरों में से सिर्फ 14 कैमरे ही चल रहे थे।
और पढ़ें: फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला
Source : News Nation Bureau