Advertisment

दिवाली पूजन के लिए पत्नी संग त्यागराज स्टेडियम पहुंचे CM केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के इस पावन अवसर पर जब दिल्ली के दो करोड़ लोग एक साथ मिलकर मां लक्ष्मी का पूजन करेंगे तो पूरा वातावरण कितना अच्छा होगा और सकारात्मक उर्जा का संचार होगा

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
cm arvind kejriwal

cm arvind kejriwal ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

देशभर में आज दिवाली का पर्व पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, ​दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट त्यागराज स्टेडियम पहुंची. कैबिनैट ने यहां दिवाली का पूजन किया. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर स्टेडियम में अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार की गई थी, जो श्रद्धालुओं के बीच अपनी छटा  बिखेर रही थी.  

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के इस पावन अवसर पर जब दिल्ली के दो करोड़ लोग एक साथ मिलकर मां लक्ष्मी का पूजन करेंगे तो पूरा वातावरण कितना अच्छा होगा और सकारात्मक उर्जा का संचार होगा. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को कहा था कि जब वह कैबिनेट के साथ दिवाली का पूजन करेंगे तो आप अपना टीवी खुला रखिएगा. 

देश भर में दिवाली की त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अगल-अलग तरीके से दीपों का यह उत्सव सेलिब्रेट किया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कश्मीर के नौशेरा में सैनिकों को साथ दिवाली मनाई. आपको बता दें कि शास्त्रों में मान्यता है कि दिवाली के दिन भगवान श्रीराम अपना 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे. राम के आने के खुशी में अयोध्यावासियों ने दिए जलाकर उनका स्वागत किया था. तब से यह त्योहार बुराई पर अच्चाई की जीत के तौर पर मनाया जा रहा है

Source : News Nation Bureau

delhi cm arvind kejriwal Diwali in Ayodhya Diwali Crackers Diwali Pollution Diwali 2021 Diwali 2021 News choti diwali 2021 happy diwali 2021 diwali Corona news diwali in delhi
Advertisment
Advertisment