दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) की तबीयत बहुत बिगड़ चुकी है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य पर कहा कि डॉक्टरों की सलाह का पालन किया जा रहा है.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी नवीनतम सीटी स्कैन रिपोर्ट से पता चलता है कि उनके फेफड़ों में निमोनिया के पैच बढ़ गए हैं. उन्होंने आज चक्कर और थकान का अनुभव किया है. डॉक्टरों की सलाह का पालन किया जा रहा है.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना वायरस संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. जैन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: प्रतापगढ़ : गोविंदपुर बवाल मामले में जांच रिपोर्ट होगी सार्वजनिक
शाह ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं जो कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे हैं.’ अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 का इलाज करा रहे जैन को निमोनिया की भी शिकायत है और उनकी हालत बिगड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
और पढ़ें: बिना लक्षण वाले Covid-19 मरीजों की इम्यूनिटी पावर कमजोर हो सकती है, बचने के लिए करें ये काम
उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि 55 वर्षीय जैन को पूरे समय ऑक्सीजन पर रखा जा रहा है. उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया है. जैन ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के हालात पर एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया था. गृह मंत्री शाह द्वारा बुलाई गई इस बैठक में दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल हुए थे.
Source : News Nation Bureau