CBI gets 3-day custody of Arvind Kejriwal: शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (एएपी) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) सीएम केजरीवाल को तीन दिन की रिमांड पर सौंप दिया है. सीबीआई ने आज यानी बुधवार सुबह सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसको केजरीवाल की तीन दिन की रिमांड दी है. बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार रात को सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.
कोर्ट ने CBI को क्यों दी केजरीवाल की रिमांड?
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल की पांच दिन की हिरासत मांगी थी. कोर्ट ने हिरासत याचिका पर दिन में आदेश सुरक्षित रख लिया था. अब कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि उसे अन्य आरोपियों और दस्तावेजों से उनका सामना कराने के लिए केजरीवाल की हिरासत की जरूरत है.
#WATCH | Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal taken from the Rouse Avenue Court in Delhi.
The Court has sent him to a 3-day CBI remand in connection with the Excise policy case. pic.twitter.com/c5cLt4Z0Ou
— ANI (@ANI) June 26, 2024
सीबीआई की ओर से पेश हुए वकील डीपी सिंह ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी के संबंध में एक शख्स ने केजरीवाल से मुलाकात की. उन्होंने कोर्ट को बताया, 'यह नीति बनने से पहले ही हुआ था. हमारे पास मगुंटा श्रीनिवास रेड्डी का बयान है. हमारे पास यह दिखाने के लिए सबूत हैं कि साउथ ग्रुप ने कहा था कि नीति कैसी होनी चाहिए.' CBI के वकील ने कहा कि नीति तब बनाई गई थी जब कोविड महामारी अपने चरम पर थी. 'इसकी बागडोर किसके हाथ में थी? मुख्यमंत्री के हाथ में.'
#WATCH | Delhi Chief Minister & AAP Convenor Arvind Kejriwal sent to 3 days CBI remand in connection with Excise policy case
Visuals from Rouse Avenue Court pic.twitter.com/zKcKmhmIDM
— ANI (@ANI) June 26, 2024
केजरीवाल ने खुद को बताया निर्दोष
सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल ने खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने कोर्ट से कहा, 'मीडिया में CBI सूत्रों के हवाले से दिखाया जा रहा है कि मैंने एक बयान में पूरा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है, मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि सिसोदिया दोषी हैं या कोई और दोषी है. मैंने कहा है कि सिसोदिया निर्दोष हैं, आम आदमी पार्टी निर्दोष है, मैं निर्दोष हूं.'
During the remand period, the Court allowed Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal to meet him for 30 minutes every day and his Lawyer to meet him every day for 30 minutes. The court also allowed them to carry his prescribed medicines and home-cook food allowed during…
— ANI (@ANI) June 26, 2024
केजरीवाल से हर दिन 30 मिनट मिल सकेंगी पत्नी सुनीता
राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कुछ राहत भी दी हैं. कोर्ट ने रिमांड अवधि के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को हर दिन 30 मिनट मिलने की अनुमति भी दी है. साथ ही सीएम केजरीवाल के वकील भी हर दिन उनसे 30 मिनट तक मिल सकेंगे. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को रिमांड अवधि के दौरान उनकी निर्धारित दवाइयां और घर का बना खाना खाने की अनुमति भी दी है.
Source : News Nation Bureau