कांग्रेस ने त्रिपुरा के मसले पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लेकर अराजकता और गुंडागर्दी करने का बड़ा आरोप लगाया है। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के सामने कांग्रेस का भारी-भरकम डेलिगेशन पहुंचा। केंद्रीय चुनाव आयोग से कांग्रेस ने आग्रह किया कि प्रदेश में आगामी चुनावों को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। कांग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी अजय कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बात रखी। इस डेलिगेशन में त्रिपुरा की सह प्रभारी जरिता लेतफलांग, राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा, त्रिपुरा के प्रदेश अध्यक्ष बिराजित सिन्हा के साथ कई नेता मौजूद थे।
'त्रिपुरा में वर्तमान सरकार द्वारा अराजकता पैदा की जा रही है'
चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने के बाद अजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि त्रिपुरा में वर्तमान सरकार द्वारा अराजकता पैदा की जा रही है। गुंडागर्दी हो रही है। स्थानीय निकाय के चुनावों में एक हजार से अधिक पदों पर विपक्ष के लोग खड़े नहीं हो सके। अजय कुमार ने दावा किया कि विपक्षी दलों और खासतौर पर कांग्रेस के नेताओं पर हमले हो रहे हैं। अगरतला में कांग्रेस भवन पर हमला किया गया। रोजाना धमकी दी जा रही है। कुमार ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से निवेदन किया कि एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए और उचित कदम उठाये जाएं। त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव चुनाव होना है। जिसको लेकर सभी सियासी दलों ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
Source : MOHIT RAJ DUBEY