Advertisment

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन

शीला के कार्यकाल में दिल्ली की काया बदल दी थी वो दिल्ली के विकास के लिए भी जानी जाती हैं

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन

शीला दीक्षित (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली के एस्कार्ट हॉस्पिटल में 3:15 मिनट पर हार्ट अटैक के बाद आखिरी सांस ली. शीला दीक्षित दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष भी थीं और काफी लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. तीन बार शीला दीक्षित की बाईपास सर्जरी हुईं थी और आज सुबह उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एस्कार्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शीला दीक्षित का निधन का अचानक निधन कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगातार तीन बार दिल्ली में सरकार बनाई. 

यह भी पढ़ें- शीला दीक्षित के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा-दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया

शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. शीला दीक्षित ने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी. शीला दीक्षित साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं. बतौर सांसद वह लोकसभा की एस्टिमेट्स कमिटी का हिस्सा भी रहीं.

शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द

यह भी पढ़ें- शीला दीक्षित ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में बदली थीं दिल्ली की तस्वीर, जानें वो बड़े काम

शीला दीक्षित के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, 'शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ. वो एक मिलनसार व्यक्तित्व की महिला थीं उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए विशेष योगदान दिया उनके परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदना.' 

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित की मौत पर दुख व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे कांग्रेस पार्टी की प्यारी बेटी शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ उनके साथ मेरे करीबी रिश्ते रहे हैं मैं उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों प्रति मेरी संवेदना है. उन्होंने निस्वार्थ भाव से तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली की सेवा की थी'

यह भी पढ़ें- शीला दीक्षित का राजनीतिक सफर : देश की पहली महिला CM होने का मिला था खिताब

शीला दीक्षित को राजधानी दिल्ली का मौजूदा मॉडिफिकेशन के लिए भी जाना जाता है साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान शीला दीक्षित ने दिल्ली की काया ही बदल दी थी. शीला के कार्यकाल में दिल्ली में विभिन्न विकास कार्य हुए. शीला दीक्षित केरल की गवर्नर भी रही थीं लेकिन साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था साल 2017 में शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए मुख्यमंत्री की उम्मीदवार रहीं थीं, हालांकि अंतिम समय में उन्होंने अपना नाम सीएम कैंडिडेट से वापस ले लिया था.

शीला दीक्षित का राजनीतिक सफर
11 अप्रैल 2014 से 25 अगस्त 2014 तक केरल की राज्यपाल थी. शीला दीक्षित दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थी इसके अलावा वो दिल्ली की गद्दी पर सबसे ज्यादा दिनों तक (15 साल) बैठने वाली मुख्यमंत्री भी रहीं. शीला दीक्षित के अलावा देश के किसी भी राज्य में कोई महिला 15 साल तक मुख्यमंत्री नहीं रही है. 10 जनवरी, 2019 शीला दीक्षित को बनाया गया था दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष. 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश की कनौज लोकसभा सीट से सांसद थी. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सीएम प्रत्याशी बनाया था. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का काफी करीबी माना जाता था. 1986 से 1989 तक केंद्र में मंत्री थी. केंद्र में संसदीय कार्य राज्य मंत्री थी.

HIGHLIGHTS

  • सबसे लंबे समय तक रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री
  • अपने कार्यकाल में बदल दी दिल्ली की काया
  • 81 साल की उम्र में एस्कार्ट हास्पिटल में ली अंतिम सांस

Source : News Nation Bureau

Shiela Dikshit Sheila Dikshit dies Delhi Congress President Sheila Dixit Deis Sheila Dikshit dies at age of 81 Sheila Dies at Escort Hospital
Advertisment
Advertisment